सोनभद्र: जिले के जुगैल थाना इलाके के बरगवां गांव में बिजली की तार जोड़ते समय 35 वर्ष बब्बल करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सीएससी चोपन में भर्ती कराया गया. युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सिर में गंभीर चोट और बिजली की करंट से झुलसने के कारण जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया.
इसे भी पढ़ें- बिजनौरः करंट लगने से वकील की मौत, जिला अस्पताल पर हंगामा
करंट लगने से झुलसा युवक-
- बिजली जोड़ते समय 35 वर्षीय बब्बल करंट की चपेट में आ गया.
- करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया.
- हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
- सिर में गंभीर चोट और बिजली की करंट से झुलसने के कारण जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया.
सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन तो मिला है, लेकिन अभी तक घर पर बिजली जुड़ी नहीं थी. जिसको जोड़ने के लिए बब्बन बिजली के पोल पर चढ़ा और बिजली जोड़ते समय करेंट की चपेट में आकर घायल होकर जमीन में गिर गया.
मन बसिया,परिजन
घायल की हालत अत्यंत गंभीर है और इसको देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है. इलेक्ट्रिक शॉक लगा है जिसके वजह से इसकी हालत गम्भीर बनी हुई है.
डॉ. ए के गरौठिया, डॉक्टर जिला अस्पताल