सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके की निपराज गांव की रहने वाली युवती को पास के गांव के रहने वाले युवक ने उसे चाकू मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया. युवती महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग और घरवाले पहुंचे. खून से लथपथ युवती को तत्काल जिला अस्पताल ले गए, जहां इलाज चल रहा है.
- रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के एक युवक ने निपराज गांव की रहने वाली युवती को उसके घर जाकर चाकू से हमला कर दिया.
- इस दौरान युवती के सिर में चोटें आईं. चाकू लगने के बाद लड़की ने शोर मचाया और आसपास के लोग पहुंच गए.
- वहीं मौका पाकर आरोपी युवक वहां से भाग निकला.
- खून से लथपथ युवती को आसपास के लोगों ने तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- घरवालों का कहना है कि इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
एक युवती आई हुई थी, जिसके सिर में धारदार हथियार से चोट के निशान हैं. घरवाले चाकू से मारा हुआ बता रहे हैं. हम उसका इलाज कर रहे हैं. युवती की स्थिति ठीक है. हमने पुलिस को इस मामले में सूचना दे दी है.
- डॉ. उमेश प्रताप, इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर, जिला चिकित्सालय