सोनभद्र: कोन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव में सड़क किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों ने कोन-तेलगुड़वा मार्ग को जाम कर दिया और आला अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर कोन थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी ओबरा घटनास्थल पर पहुंच गए. किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर उन्होंने जाम समाप्त कराया.
दरअसल, बुधवार को कोन थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव निवासी सुनील यादव का शव सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला. परिजनों का कहना है कि बीती रात सुनील किसी काम से घर से निकला था और आज उसका शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए लगभग तीन घंटे कोन-तेलगुड़वा मार्ग को जाम कर दिया और आला अधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे.
इसे भी पढ़ें:- छत पर सो रहे पति की गला रेतकर हत्या, पत्नी घायल
ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए मौके पर कोन थानाध्यक्ष और क्षेत्राधिकारी ओबरा घटनास्थल पर पहुंच गए. किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर उन्होंने जाम समाप्त कराया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कोन थाने में चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजनों ने चार नामजद लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है, लेकिन मृतक के सिर और चेहरे पर जो चोट के निशान हैं, वह किसी दुर्घटना की वजह से आए हुए लगते हैं. बहरहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. परिजनों की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
-अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक