सोनभद्र: राबर्टसगंज कोतवाली इलाके के सुकृत के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर एक किशोरी को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया. इसमें किशोरी के सिर में गंभीर चोट आई और वह घायल हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मद्धुपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
जिला अस्पताल में डाक्टरों ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना के बाद ड्राइवर ट्राली छोड़कर फरार हो गया.
- राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के सुकृत के पास वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर शनिवार सुबह एक किशोरी सीता की सड़क हादसे में मौत हो गई.
- किशोरी हरैया अपने घर से सिलाई सीखने साइकिल से मद्धुपुर जा रही थी.
- वह मदधुपुर पहुंची ही थी कि तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने धक्का मार दिया, जिसमें वह घायल हो गई.
- वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदधुपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
- जिला अस्पताल में डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद ड्राइवर ट्राली छोड़कर ट्रैक्टर समेत फरार हो गया.
मृतका की मां तारा देवी ने बताया कि वह मद्धुपुर सिलाई सीखने जा रही थी. तभी ट्रैक्टर वाले ने धक्का मार दिया, जिससे घायल हो गई. तत्काल मदधुपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहां पर उसकी मौत हो गई.
जिला अस्पताल के चिकित्सक और प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में सीता नामक की लड़की की मौत हो गई है.पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. वहीं पूरी घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के सुकृत के पास सड़क दुर्घटना में एक लड़की की मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया है. पहचान कर ली गई है. मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.