सोनभद्र: जनपद के ओबरा थाना क्षेत्र में स्थित बिल्ली पत्थर खदान में हादसा होने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. शनिवार दोपहर पत्थर की खदान में ब्लास्टिंग के बाद पत्थर खिसकने लगे. इसमें दो मजदूर चट्टान की चपेट में आ गए. एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.
ओबरा पत्थर खनन क्षेत्र में हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. इससे पहले भी छह जुलाई को हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई थी. आज एक बार फिर खदान में ठेकेदार मेश वैश्य द्वारा लापरवाही से ब्लास्टिंग करने पर पत्थर गिरने लगे. जिसमें मजदूर पिंटू निवासी ग्राम कनछ थाना चोंपन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे मजदूर रामबहादुर निवासी ग्राम पनारी थाना जुगैल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेज में भर्ती कराया गया. जिला अस्पताल में उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें:सोनभद्र की खदान में काम करते समय मजदूर की पत्थर गिरने से मौत
घटना के बाद खनन क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय मजदूरों की सूचना पर कोबरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा ने बताया कि ब्लास्टिंग के बाद चट्टान खिसकने से दो मजदूरों की पत्थरों की चपेट में आने से एक ही मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा मजदूर गंभीर रुप से घायल है. उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप