सोनभद्रः जिले के चोपन थाना के डाला खनन क्षेत्र में ब्लास्टिंग का होल को चेक करते समय अचानक आकाशीय बिजली की चपेट में आ जाने से एक मजदूर की मौत हो गई. घटना के बाद वहां काम कर रहे मजदूरों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि मृतक पत्थर की खदान में माइनिंग मेट का काम करता था.
ओबरा थाना क्षेत्र के बिजोरा गांव का निवासी मृतक नंद लाल यादव पुत्र अमरनाथ यादव डाला क्षेत्र में पत्थर की खदान में काम करता था. ई- टेंडरिंग की खदान नंबर तीन में गुरुवार को काम के दौरान जब वह ब्लास्टिंग के होल चेक कर रहा था, तभी अकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में मृतक अमरनाथ आ गया और मौके पर ही मौत हो गई. गनीमत यह रही कि आकाशीय बिजली गिरने से बारूद नहीं उड़ा नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. परिजनों का आरोप है कि मौसम खराब होने के बावजूद भी खदान में काम चल रहा था, जबकि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था.
यह भी पढ़ें-आकाशीय बिजली से तीन की मौत, 15 झुलसे
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस के क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी भी मौके पर पहुंचे लेकिन उन्होंने घटना के संबंध में कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.