ETV Bharat / state

सोनभद्र में महिला को निर्वस्त्र करके पीटा, वीडियो सामने आने के बाद आरोपी गिरफ्तार - up latest new in hindi

सोनभद्र में महिला को निर्वस्त्र करके पीटा. वडियो सामने आने के बाद हरकत में आयी सोनभद्र पुलिस. मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

सोनभद्र में महिला को निर्वस्त्र करके पीटा
सोनभद्र में महिला को निर्वस्त्र करके पीटा
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 10:50 PM IST

सोनभद्र: रायपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता शर्मसार हुई. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में आने पर खलबली मच गयी. वीडियो में कुछ ग्रामीण एक महिला को निर्वस्त्र करके पीटते दिखाई दे रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

पीड़ित महिला दिमागी रूप से कमजोर है. कहा जा रहा है कि महिला ने आरोपी की पुआल में लगा दी थी. आरोपी ने पहले अपने साथियों के साथ मिलकर महिला को निर्वस्त्र किया. इसके बाद उसको बुरी तरह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. महिला रहम की भीख मांगती रही, लेकिन आरोपी और उसके साथियों ने उसकी एक नहीं सुनी.

स्थानीय लोगी ने बताया कि ये महिला दिमाग से कुछ कमजोर है. कुछ दिन पहले उसने गांव के प्रेमनाथ विश्वकर्मा की पुआल में आग लगा दी. इसके बाद आरोपी प्रेमनाथ विश्वकर्मा ने कुछ सहयोगियो के साथ मिलकर महिला को निर्वस्त्र करके बुरी तरह पीटा और गांव में घुमाया. इस मामले की जानकारी जब ग्राम प्रधान को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को न देकर मामले को दबाने की कोशिश की.

आरोप है इस मामले में ग्राम प्रधान रज्जब अली ने समझौता कराने के लिए दबाव डाला. पीड़ित महिला के परिवार को 3,500 रुपये देकर मामले को दबाने की कोशिश की. किसी ने महिला को निर्वस्त्र करके पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. ये वीडियो जब पुलिस के आलाधिकारियों ने देखा, तो उन्होंने मामले की पड़ताल की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट, इन्हें सिर्फ लाल बत्ती से मतलबः PM मोदी


अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी प्रेमनाथ विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया. यह वीडियो दो दिन पुराना है और मंगलवार को सोशल मीडिया में आने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया. वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य ग्रामीणों की पहचान भी हो गई है. जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र: रायपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता शर्मसार हुई. इस वारदात का वीडियो सोशल मीडिया में आने पर खलबली मच गयी. वीडियो में कुछ ग्रामीण एक महिला को निर्वस्त्र करके पीटते दिखाई दे रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

पीड़ित महिला दिमागी रूप से कमजोर है. कहा जा रहा है कि महिला ने आरोपी की पुआल में लगा दी थी. आरोपी ने पहले अपने साथियों के साथ मिलकर महिला को निर्वस्त्र किया. इसके बाद उसको बुरी तरह दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. महिला रहम की भीख मांगती रही, लेकिन आरोपी और उसके साथियों ने उसकी एक नहीं सुनी.

स्थानीय लोगी ने बताया कि ये महिला दिमाग से कुछ कमजोर है. कुछ दिन पहले उसने गांव के प्रेमनाथ विश्वकर्मा की पुआल में आग लगा दी. इसके बाद आरोपी प्रेमनाथ विश्वकर्मा ने कुछ सहयोगियो के साथ मिलकर महिला को निर्वस्त्र करके बुरी तरह पीटा और गांव में घुमाया. इस मामले की जानकारी जब ग्राम प्रधान को हुई तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को न देकर मामले को दबाने की कोशिश की.

आरोप है इस मामले में ग्राम प्रधान रज्जब अली ने समझौता कराने के लिए दबाव डाला. पीड़ित महिला के परिवार को 3,500 रुपये देकर मामले को दबाने की कोशिश की. किसी ने महिला को निर्वस्त्र करके पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. ये वीडियो जब पुलिस के आलाधिकारियों ने देखा, तो उन्होंने मामले की पड़ताल की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट, इन्हें सिर्फ लाल बत्ती से मतलबः PM मोदी


अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी प्रेमनाथ विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया. यह वीडियो दो दिन पुराना है और मंगलवार को सोशल मीडिया में आने के बाद पुलिस ने इसका संज्ञान लिया. वीडियो में दिखाई दे रहे अन्य ग्रामीणों की पहचान भी हो गई है. जल्द ही इस मामले में मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.