सोनभद्र: प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावों के बीच अगर एक निर्धन महिला का प्रसव बीच सड़क पर हो तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति जिले में क्या है.
'सड़क पर बच्ची को जन्म'
विकास खण्ड बभनी में रविवार सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी से लगभग आधे किलोमीटर के फासले पर मुख्य राजमार्ग पर एक महिला ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दिया. परिजनों का कहना है कि वह बभनी ब्लॉक के अरझट गांव के रहने वाले हैं, जो कि ब्लॉक मुख्यालय से 17 किमी दूर है. महिला को प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने 102 एम्बुलेंस को फोन लगाया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.
'नहीं रिसीव हुआ फोन'
मिली जानकारी के अनुसार फूल कुमारी पत्नी लाल बहादुर ग्राम तरीपान विकास खण्ड म्योरपुर की निवासी हैं. वह अपने मायके बभनी ब्लॉक के अरझट गांव में कई दिनों से रह रही थी. अचानक उसे रविवार सुबह से ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बभनी ले जाने के लिए 102 नम्बर फोन किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ.
एंबुलेंस न आने पर प्रसूता के परिजन उसे बाइक से ही सीएचसी लेकर जा रहे थे, लेकिन बभनी कस्बे में ही सड़क किनारे भयंकर प्रसव पीड़ा के चलते उसका प्रसव हो गया. स्थानीय लोगों ने सीएचसी में सूचना दी, लेकिन इसके बावजूद भी एक घंटे बाद एंबुलेंस आई और उसे महिला अस्पताल ले गई.