सोनभद्र: जिले के स्वास्थ्य विभाग में बेहतर इलाज के लिए सूबे की सरकार लगातार प्रयास कर रही है, जिसके कारण जांच के सभी आवश्यक उपकरणों को जिला अस्पताल में लगाया गया है. इसके बावजूद भी डाक्टरों और नर्सों की लापरवाही से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
ताजा मामला जनपद सोनभद्र के जिला अस्पताल का है, जहां पर सुबह डीबुलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर होकर आई महिला का जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत हो गई. वहीं मौत की सूचना के बाद परिजनों साथ आई आशा कार्यकर्ता ने डॉक्टरों व नर्सो पर लापरवाही का आरोप लगाया है. जिसके बाद पहुंचे मुख्य चिकित्साधिक्षक ने जांच के आदेश देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- वीआईपी कल्चर छोड़ ADM ने सोनभद्र जिला अस्पताल में कराया इलाज
शक्रवार सुबह डीबुलगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर होकर आई महिला डेजी झा पत्नी मनी झा निवासी परासी, अनपरा बाजार सोनभद्र का जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान मौत हो गई. दरअसल प्रसव पीड़िता को रात में दर्द हुआ,जिसके बाद सीएचसी डिबुलगंज ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज की बात कहते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. सुबह 5 बजे जिला अस्पताल आशा कार्यकर्ता के साथ पहुंची महिला की इलाज के नाम पर लापरवाही के बाद जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गयी.वहीं प्रसव के लिए लेकर आई आशा कार्यकर्ता ने बताया कि हल्की -हल्की ब्लडिंग हो रही थी, जिसके बाद सीएचसी डिबुलगंज से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. यहां डाक्टरों और नर्सों की लापरवाही के चलते मौत हो गयी.
महिला रेफर होकर आई थी, सीरियस थी, इलाज किया गया है. अगर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है तो जांच कराई जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. पीबी गौतम, सीएमओ, जिला अस्पताल