सोनभद्र: चोपन क्षेत्र में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर बीजेपी ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन किया. ग्रामवासी सेवा आश्रम में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. सम्मेलन में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर पटेल भी मौजूद थे. उनके साथ इस सम्मेलन में अनुसूचित जाति और जनजाति राज्यमंत्री और जिले के ओबरा क्षेत्र से विधायक संजीव गौड़, बीजेपी सदर विधायक भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- काशी की गंगा आरती में स्वागतम 2022 लिखकर नए वर्ष का किया गया स्वागत
ऊर्जा राज्यमंत्री रामशंकर पटेल ने कहा कि ऐसा पता चला है कि कई क्षेत्रों में बिना विद्युतीकरण के लोगों के घरों में मीटर लगा दिए गए हैं और उनको बिजली का बिल भी भेजा जा रहा है. इस तरह के मामले में पूरा बिजली का बिल माफ किया जाएगा. बिजली का बिल तभी वसूला जाएगा, जब बिजली की आपूर्ति की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप