सोनभद्र : करीब दो महीने पहले हुई हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. मामले में सनसनीखेज सच सामने आया है. दरअसल, मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी संग पति को मौत के घाट उतारा है. हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई है. फिलहाल पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी पति को हो गई थी और वह इस बात को सबको बताने की बात कह रहा था. इसी के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर उसकी हत्या कर दी. प्रेमी, पत्नी का मुंहबोला भांजा बताया जा रहा है.
जाने पूरा मामला-
- 21 फरवरी 2019 को रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिच्छी गांव से युवक संतोष कुमार पटेल लापता हो गया था.
- परिजनों ने 23 फरवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
- मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में 25 फरवरी 2019 को संतोष का शव मिला था.
- बताया जा रहा है कि पत्नी ने साजिश के तहत पति को वहां भेजा था. जिसके बाद प्रेमी ने पति की हत्या कर दी.
- 25 फरवरी को अहरौरा थाना इलाके के हनुमान पहाड़ी पर अज्ञात सिर कटी लाश मिली थी, जिसके सम्बन्ध में मृतक की मां के तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था. मामले के अनावरण में यह तथ्य सामने आया है कि संतोष की पत्नी ने ही अपने प्रेमी भांजे के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. मृतक की पत्नी किरण और उसके प्रेमी भांजे प्रभात प्रियदर्शी उर्फ मोनू पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है.
-क्षेत्राधिकारी सिटी अभिषेक सिंह