ETV Bharat / state

सोनभद्र: भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासद बैठे धरने पर, वार्डों में समान धन खर्च करने की मांग - ward members protested in sonbhadra

सोनभद्र जिले की आदर्श नगर पंचायत ओबरा में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी सभासदों ने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष तीसरे दिन सामूहिक उपवास रखकर अपने धरने को जारी रखे हुए हैं.

भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासद बैठे धरने पर.
author img

By

Published : Jul 21, 2019, 5:01 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: ओबरा नगर पंचायत के सभासदों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर सभी सभासदों ने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना दे दिया. आज धरना के तीसरे दिन सभी सभासदों ने उपवास रखा.

क्या है पूरा मामला-

  • सभासदों ने कहा कि हमारी बहुत बड़ी मांग तो नहीं है, जो पूरी न की जा सके.
  • 14वें वित्त का टेंडर भौगोलिक सत्यापन कर सभी वार्डों में कार्य समान रूप से सुनिश्चित करने की मांग है.
  • सभासदों ने जिलाधिकारी और एडीएम से मिलकर हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी दी थी और ज्ञापन सौंपा था.
  • सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत द्वारा किसी भी कार्य की जानकारी नहीं दी जाती है.
  • टेंडर प्रक्रिया निरस्त न होने से सभासदों ने धरना दिया है.
  • कई सामाजिक संगठनों ने भी समस्त वार्डों में कार्य कराने को लेकर आवाज उठाई है.

14वें वित्त का आवंटित धन सभी वार्डों में कार्यों के सत्यापन किए बगैर कुछ वार्डों में 60 प्रतिशत से ज्यादा धन खर्च किए जा रहे हैं, जिससे नगर के आवाम में काफी आक्रोश है.कई सामाजिक संगठनों ने भी समस्त वार्डों में कार्य कराने को लेकर आवाज उठाई है.
-सोनी, सभासद ओबरा नगर पंचायत

सोनभद्र: ओबरा नगर पंचायत के सभासदों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर सभी सभासदों ने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना दे दिया. आज धरना के तीसरे दिन सभी सभासदों ने उपवास रखा.

क्या है पूरा मामला-

  • सभासदों ने कहा कि हमारी बहुत बड़ी मांग तो नहीं है, जो पूरी न की जा सके.
  • 14वें वित्त का टेंडर भौगोलिक सत्यापन कर सभी वार्डों में कार्य समान रूप से सुनिश्चित करने की मांग है.
  • सभासदों ने जिलाधिकारी और एडीएम से मिलकर हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी दी थी और ज्ञापन सौंपा था.
  • सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत द्वारा किसी भी कार्य की जानकारी नहीं दी जाती है.
  • टेंडर प्रक्रिया निरस्त न होने से सभासदों ने धरना दिया है.
  • कई सामाजिक संगठनों ने भी समस्त वार्डों में कार्य कराने को लेकर आवाज उठाई है.

14वें वित्त का आवंटित धन सभी वार्डों में कार्यों के सत्यापन किए बगैर कुछ वार्डों में 60 प्रतिशत से ज्यादा धन खर्च किए जा रहे हैं, जिससे नगर के आवाम में काफी आक्रोश है.कई सामाजिक संगठनों ने भी समस्त वार्डों में कार्य कराने को लेकर आवाज उठाई है.
-सोनी, सभासद ओबरा नगर पंचायत

Intro:Sulg - up_sbd_bhrashtachar ke khilaf pradarshan 2019_vis &byte_up10041

Report - chandrakant mishra/ Sonbhadra
Date - 12.07.2019

Anchor - सोनभद्र जिले की आदर्श नगर पंचायत ओबरा में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी सभासदों ने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष तीसरे दिन सामूहिक उपवास रखकर अपने धरने को जारी रखा। धरना दे रहे सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत में 14 वित्त के धन में व्यपात भ्रष्टाचार के खिलाफ सभासदों ने अपने समर्थको संग तीसरे दिन सामूहिक उपवास रखकर धरना दिया है। सभासदों ने कहा कि हमारी बहुत बड़ी मांग तो नही है जो पूरी न कि जा सके।14 वे वित्त का टेंडर भौगौलिक सत्यापन कर सभी वार्डो में कार्य समान रूप से कार्य सुनिश्चित करने की मांग है।

Body:Vo 1 - सोनभद्र में ओबरा नगर पंचायत के सभासदों ने भ्रष्टाचार के खिलार आवाज उठाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत किया लेकिन कोई कार्रवाई नही होने पर सभी सभासदों ने अपने समर्थकों संग नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना दे दिया। आज धरना के तीसरे दिन सभी सभासदों ने उपवास रखा। आप को बता दे कि नगर पंचायत ओबरा के सभासदो ने जिलाधिकारी और एडीएम से मिल कर नगर पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी दी थी और ज्ञापन सौंपा था

Vo 2 - इसके साथ सभासदों ने नगर पंचायत कार्यालय पर यह आरोप लगया कि नगर पंचायत द्वारा किसी भी कार्य की जानकारी सभासदो नही दी जाती है। इसके साथ ही उपस्थित हस्ताक्षर पुस्तिका पर जो हस्ताक्षर हम लोग करते हैं उसे अन्य जगहों पर इस्तेमाल कार्यालय द्वारा कर लिया जाता है। इसलिए टेंडर प्रक्रिया निरस्त ना होने से सभासदो ने धरना दिया है।

Byte - सोनी (सभासद , ओबरा नगर पंचायत , सोनभद्र)Conclusion:Vo 3- धरना दे रहे सभासदों ने बताया कि चौदहवे वित्त का आवंटित धन सभी वार्डों में कार्यों के सत्यापन किए बगैर कुछ वार्डों में 60 प्रतिशत से ज्यादा धन खर्च किए जा रहे हैं जिससे नगर के आवाम में काफी आक्रोश है कई सामाजिक संगठनों ने भी समस्त वार्डों में कार्य कराने को लेकर आवाज उठाई है। सभासदों ने कहा कि जिलाधिकारी से निवेदन किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नही होने पर धरना दिया है। चौदहवे वित्त का जारी टेंडर प्रक्रिया जनहित में तत्काल प्रभाव से रोका जाए इसके साथ ही समस्त वार्डों का भौगोलिक सत्यापन कर सभासदों की सहमति से आवंटित धनराशि को खर्च किया जाए।

Byte - अनुज वर्मा (सभासद ओबरा नगर पंचायत , सोनभद्र)

चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.