सोनभद्र: ओबरा नगर पंचायत के सभासदों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर सभी सभासदों ने अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत कार्यालय के समक्ष धरना दे दिया. आज धरना के तीसरे दिन सभी सभासदों ने उपवास रखा.
क्या है पूरा मामला-
- सभासदों ने कहा कि हमारी बहुत बड़ी मांग तो नहीं है, जो पूरी न की जा सके.
- 14वें वित्त का टेंडर भौगोलिक सत्यापन कर सभी वार्डों में कार्य समान रूप से सुनिश्चित करने की मांग है.
- सभासदों ने जिलाधिकारी और एडीएम से मिलकर हो रहे भ्रष्टाचार की जानकारी दी थी और ज्ञापन सौंपा था.
- सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत द्वारा किसी भी कार्य की जानकारी नहीं दी जाती है.
- टेंडर प्रक्रिया निरस्त न होने से सभासदों ने धरना दिया है.
- कई सामाजिक संगठनों ने भी समस्त वार्डों में कार्य कराने को लेकर आवाज उठाई है.
14वें वित्त का आवंटित धन सभी वार्डों में कार्यों के सत्यापन किए बगैर कुछ वार्डों में 60 प्रतिशत से ज्यादा धन खर्च किए जा रहे हैं, जिससे नगर के आवाम में काफी आक्रोश है.कई सामाजिक संगठनों ने भी समस्त वार्डों में कार्य कराने को लेकर आवाज उठाई है.
-सोनी, सभासद ओबरा नगर पंचायत