सोनभद्र: जनपद में 15 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान योजना का पखवाड़ा मनाया जा रहा है. आयुष्मान योजना भारत सरकार की स्वास्थ्य की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक है, इस योजना के तहत आयुष्मान कार्ड धारक प्रत्येक सदस्य को 5 लाख रुपये तक मुफ्त इलाज एक साल में कहीं भी कराया जा सकता है.
1 वर्ष में केवल 65 मरीजों का ऑपरेशन
- जनपद सोनभद्र में कुल 172000 आयुष्मान कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड बनने के लिए चयनित किया गया है.
- अभी तक जनपद में 127560 लोगों का गोल्डन कार्ड बना है.
- जनपद में 6 सरकारी अस्पतालों और 15 प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान योजना के तहत इलाज करने के लिए अधिकृत किए गए हैं.
- जिला चिकित्सालय में 1 वर्ष में केवल 65 मरीजों का ही ऑपरेशन हो पाया है.
- हालांकि जिला आस्पताल के आर्थोपेडिक और जनरल सेवाएं में बाकी कार्ड धारकों को इलाज मिला है.
ज्यादा मरीजों तक लाभ पहुंचाने पर मथंन
- गुरूवार को जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने आयुष्मान योजना का अधिक से अधिक लाभ देने के लिए जिला चिकित्सालय के डॉक्टरों के साथ विचार विमर्श किया.
- आयुष्मान कार्ड धारकों के मरीजों की संख्या बढ़ाने के विषय में बातचीत किया और मंथन किया कि किस तरीके से आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारक मरीजों को सरकारी अस्पतालों की तरफ आकर्षित किया जाए.
- मुख्य चिकित्सा अधीक्षक का कहना है कि हम लोग गोल्डन कार्ड धारकों को जिला अस्पताल में विशेष प्रकार की सेवाएं भी उपलब्ध कराते हैं.
15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान भारत पखवाड़ा मनाया जा रहा है. हम लोगों ने अभी तक 65 मरीजों का जिला अस्पताल में ऑपरेशन किया है. ₹425000 का क्लेम सरकार को भेजा गया है, जिसमें से दो लाख 60 हजार जिला अस्पताल को मिल भी चुका है. आयुष्मान कार्ड धारक मरीजों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.
-डॉ.पी बी गौतम, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक