सोनभद्र: कनहर नदी पर बने पुल से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल को तोड़ते हुए नदी में गिर गया. पीछे से आ रही गाड़ी वालों ने रुककर शोर मचाए जिससे मौके पर भीड़ जमा हो गई. आस-पास के लोगों ने ट्रक चालक को बाहर निकाला. घायल चालक को दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
अनियंत्रित ट्रक नदी में गिरा
- विंढमगंज थाना क्षेत्र की घटना.
- ट्रक दुद्धी और महुली गांव के बीच पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिरा.
- स्थानीय लोगों की सहायता से पुलिस ने घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.
- ट्रक विंढमगंज से दुद्धी की ओर आते समय नदी में गिरा.
झारखंड की ओर से गाड़ी आ रही थी. गाड़ी रेलिंग से टकराते हुए नदी में गिर गई. आस-पास के लोगों ने ट्रक चालक को बाहर निकाला.
राकेश केशरी, प्रत्यक्षदर्शी