ETV Bharat / state

सोनभद्र: हिंडाल्को में फटा ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, दो श्रमिक झुलसे - हिंडाल्को सोनभद्र

यूपी के सोनभद्र में एक निजी कम्पनी में ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से दो संविदा श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. घायलों को हिंडाल्को अस्पताल लाया गया, जहां एक श्रमिक की हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

ETV BHARAT
सिलेंडर विस्फोट में दो श्रमिक झुलसे.
author img

By

Published : Jul 30, 2020, 2:53 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के रेनुकूट स्थित एक निजी कम्पनी में ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर फटने से दो संविदा श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दोनों को हिंडाल्को अस्पताल लाया गया, जहां एक श्रमिक को गम्भीर देखते हुए उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया. वहीं दूसरे का स्थानीय अस्पताल रेनूकूट में इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार निजी कंपनी हिंडाल्को में ठेकेदार के संविदा श्रमिकों द्वारा ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर ट्रक से उतारे जा रहे थे. गैस सिलेंडर उतारते समय अचानक एक सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से दो श्रमिक संजय राम और लालबहादुर गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं मौके पर पहुंचे निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों घायलों को तत्काल हिंडाल्को अस्पताल पहुंचाया, जहां संजय राम की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया है. वहीं दूसरे लाल बहादुर यादव का हिंडाल्को अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं पिपरी क्षेत्राधिकारी विजयशंकर मिश्रा, पिपरी थानाध्यक्ष अभय नारायण तिवारी और चौकी इंचार्ज गिरधारी सिंह ने फोर्स के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस दौरान सीओ विजयशंकर मिश्रा ने बताया कि चार लोग काम कर रहे थे, जिसमें दो श्रमिक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से घायल हो गए. इसमें एक गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है. दूसरे का इलाज हिंडाल्को में चल रहा है, जो अभी सुरक्षित है.

सोनभद्र: जिले के पिपरी थाना क्षेत्र के रेनुकूट स्थित एक निजी कम्पनी में ऑक्सीजन गैस का सिलेंडर फटने से दो संविदा श्रमिक गम्भीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में दोनों को हिंडाल्को अस्पताल लाया गया, जहां एक श्रमिक को गम्भीर देखते हुए उसे वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया. वहीं दूसरे का स्थानीय अस्पताल रेनूकूट में इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार निजी कंपनी हिंडाल्को में ठेकेदार के संविदा श्रमिकों द्वारा ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर ट्रक से उतारे जा रहे थे. गैस सिलेंडर उतारते समय अचानक एक सिलेंडर फट गया. सिलेंडर फटने से दो श्रमिक संजय राम और लालबहादुर गम्भीर रूप से घायल हो गए. वहीं मौके पर पहुंचे निजी कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने दोनों घायलों को तत्काल हिंडाल्को अस्पताल पहुंचाया, जहां संजय राम की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया है. वहीं दूसरे लाल बहादुर यादव का हिंडाल्को अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं पिपरी क्षेत्राधिकारी विजयशंकर मिश्रा, पिपरी थानाध्यक्ष अभय नारायण तिवारी और चौकी इंचार्ज गिरधारी सिंह ने फोर्स के साथ पहुंचकर घटना की जानकारी ली. इस दौरान सीओ विजयशंकर मिश्रा ने बताया कि चार लोग काम कर रहे थे, जिसमें दो श्रमिक ऑक्सीजन गैस सिलेंडर फटने से घायल हो गए. इसमें एक गम्भीर रूप से घायल हो गया था, जिसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है. दूसरे का इलाज हिंडाल्को में चल रहा है, जो अभी सुरक्षित है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.