ETV Bharat / state

सोनभद्र में दो बीज की दुकान और गोदाम सील - सोनभद्र में बीज की दो दुकान सील

यूपी के सोनभद्र जिले में नियमों को दरकिनार कर नकली बीज, कीटनाशक दवाएं आदि का कारोबार करने वालों के ऊपर प्रशासन शिकंजा कस रहा है. मंगलवार को पुलिस फोर्स और नायब तहसीलदार के साथ कृषि अधिकारी पीयूष राय ने दुद्धी में पांच बीज की दुकानों पर छापा मारा.

sonbhadra today news
बीज की दुकान पर छापा
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 2:23 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: दुद्धी कस्बे में मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी ने अवैध रूप से संचालित खाद बीज के दुकानदारों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अवैध रूप से दुकानों का संचालन कर रहे व्यापारियों में हड़कंप मच गया और व्यापारी शटर गिराकर फरार होने लगे. जिला कृषि अधिकारी को इन दुकानों से नकली बीज और कीटनाशक की बिक्री करने की शिकायत मिली थी, जिसको देखते हुए जिला कृषि अधिकारी ने फोर्स के साथ पहुंचकर दो दुकानों को सील कर दिया और कई दुकानों से सैंपल भी लिए गए.

जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर हुई छापेमारी के दौरान जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय के साथ उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव, नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्य और बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद था. इस दौरान दो अवैध दुकानों को प्रशासन की टीम ने सील कर दिया.

कुछ दिन पूर्व डीएम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि कुछ दुकानदार एक लाइसेंस पर कई जगहों पर बीज, कीटनाशक की दवाएं बेच रहे हैं. डीएम एस. राज लिंगम ने सभी एसडीएम और कृषि अधिकारी को नकली बीज समेत अन्य सामानों की बिक्री करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई डीएम के निर्देश पर की जा रही है. शिकायत मिल रही थी कि दुद्धी कस्बे में घटिया किस्म के बीज और बिना लाइसेंस प्रतिबंधित कीटनाशक बेची जा रही है. इसी क्रम में दुद्धी कस्बे में मंगलवार अवैध रूप से संचालित दो दुकानें, एक कृषि मंडी समिति स्थित व दूसरा म्योरपुर तिराहा स्थित दुकान सील कर दी गई है. उन्होंने बताया कि कोई भी बीज विक्रेता उत्तम क्वालिटी का ही बीज बेचें. किसानों को उसकी रसीद भी दें, जिसमें प्रजाति व मूल्य लिखा हो. जिससे बीज ना उपजने पर किसानों को क्षतिपूर्ति दिया जा सकें. उन्होंने कहा छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.

सोनभद्र: दुद्धी कस्बे में मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी ने अवैध रूप से संचालित खाद बीज के दुकानदारों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान अवैध रूप से दुकानों का संचालन कर रहे व्यापारियों में हड़कंप मच गया और व्यापारी शटर गिराकर फरार होने लगे. जिला कृषि अधिकारी को इन दुकानों से नकली बीज और कीटनाशक की बिक्री करने की शिकायत मिली थी, जिसको देखते हुए जिला कृषि अधिकारी ने फोर्स के साथ पहुंचकर दो दुकानों को सील कर दिया और कई दुकानों से सैंपल भी लिए गए.

जिलाधिकारी एस राजलिंगम के निर्देश पर हुई छापेमारी के दौरान जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय के साथ उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव, नायब तहसीलदार सूर्यबली मौर्य और बड़ी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद था. इस दौरान दो अवैध दुकानों को प्रशासन की टीम ने सील कर दिया.

कुछ दिन पूर्व डीएम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि कुछ दुकानदार एक लाइसेंस पर कई जगहों पर बीज, कीटनाशक की दवाएं बेच रहे हैं. डीएम एस. राज लिंगम ने सभी एसडीएम और कृषि अधिकारी को नकली बीज समेत अन्य सामानों की बिक्री करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.

जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई डीएम के निर्देश पर की जा रही है. शिकायत मिल रही थी कि दुद्धी कस्बे में घटिया किस्म के बीज और बिना लाइसेंस प्रतिबंधित कीटनाशक बेची जा रही है. इसी क्रम में दुद्धी कस्बे में मंगलवार अवैध रूप से संचालित दो दुकानें, एक कृषि मंडी समिति स्थित व दूसरा म्योरपुर तिराहा स्थित दुकान सील कर दी गई है. उन्होंने बताया कि कोई भी बीज विक्रेता उत्तम क्वालिटी का ही बीज बेचें. किसानों को उसकी रसीद भी दें, जिसमें प्रजाति व मूल्य लिखा हो. जिससे बीज ना उपजने पर किसानों को क्षतिपूर्ति दिया जा सकें. उन्होंने कहा छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.