सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र के मालवीय नगर के पास एक युवक और युवती का शव बरामद हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के मुताबिक दोनों ने आत्महत्या की है. वहीं शवों के पास से सल्फास का रैपर भी बरामद हुआ है.
ओबरा थाना क्षेत्र के मालवीय नगर के पास बुधवार रात अज्ञात युवक और युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, जहां देखते ही देखते लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी समेत एडिशनल एसपी ओपी सिंह, सीओ, थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें- बलिया: मूर्ति विसर्जन के दौरान छह युवक नदी में डूबे, तीन की मौत
पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ओबरा थाना क्षेत्र में दो शव बरामद हुए हैं. पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां एक युवक और एक युवती का शव पड़ा हुआ था, जहां पास में सल्फास का रैपर भी मिला. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लगता है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. घटनास्थल के पास से दो-तीन मोबाइल भी मिले हैं. एसपी के मुताबिक जांच के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी.