सोनभद्र: राबर्ट्सगंज के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में चोरी करने का प्रयास करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. 10 दिसम्बर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चुर्क शाखा में चोरों ने चोरी का प्रयास किया था. राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम, अपराध शाखा और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में दोनों आरोपियों को पकड़ा गया. वहीं उनका एक अन्य साथी फरार हो गया. आरोपियों के पास से पुलिस ने दो बायोमेट्रिक मशीन, एक मोटरसाइकिल सहित अन्य उपकरण बरामद किया.
राबर्ट्सगंज स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के चुर्क शाखा में 10 दिसंबर को चोरी के इरादे से कुछ लोग खिड़की तोड़कर बैंक शाखा के अंदर घुस गए. चोर बैंक के अंदर घुस कर सीसीटीवी कैमरा सहित कई चीजें क्षतिग्रस्त कर दीं. चोर अपने साथ में गैस कटर और सिलेंडर लेकर आए हुए थे.
इसे भी पढ़ें- पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू: सुजीत पांडे लखनऊ और आलोक सिंह नोएडा की संभालेंगे कमान
हालांकि फायर अलार्म बज जाने के कारण बैंक में होने वाली बड़ी घटना टल गई. इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित की थी. घटना के करीब एक महीने बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार है.