सोनभद्र: पन्नूगंज थाना क्षेत्र में यातायात विभाग में तैनात एक दरोगा का घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दरोगा रुपये लेते हुए दिख रहा है. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. सोनभद्र के एडिशनल एसपी ने घूस लेने वाले दरोगा को निलंबित कर दिया है.
दरोगा की घूस लेने की आ रही थी शिकायत: जानकारी के अनुसार पन्नूगंज थाना क्षेत्र में तैनात यातायात विभाग के दeरोगा का अवैध तरीके से धन करने का आरोप हमेशा लग रहा था. इसी बीच कुछ दिन पूर्व का पन्नूगंज थाना क्षेत्र में तैनात दeरोगा का घूस लेने का एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया. वायरल वीडियो में दो स्टार लगाए दारोगा घूस के रुपये लेते दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों ने कहा कि उक्त दारोगा के रवैए से सभी परेशान हैं. वीडियो में वर्दीधारी दरोगा पांच-पांच सौ रुपयों के नोटों की घूस लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने इस संबंध में बताया कि वायरल हो रहे वीडियो की जांच के लिए पुलिस की एक टीम गठित कर दी गई है. वीडियो में दारोगा किस मामले में घूस ले रहे हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है. आरोपी दरोगा का नाम महेश श्रीवास्तव है. जो टीएसआई के पद पर पन्नूगंज क्षेत्र में तैनात हैं. आरोपी दरोगा को निलंबित कर मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें-Bahraich में दो किशोरियां अगवा, आरोपी युवकों का मकान फूंकने पहुंचे लोग
यह भी पढ़ें- Agra में युवक ने जीजा की गोली मारकर हत्या की, आरोपी फरार