ETV Bharat / state

सोनभद्र : सेल्फी लेते समय रिहंद जलाशय में डूबा किशोर, दो दिन बाद बरामद हुआ शव - Teenager drowned in Rihand reservoir while taking selfie

सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र में रिहंद डैम के जलाशय के किनारे एक किशोर का शव बरामद हुआ है. ये किशोर शनिवार को डैम के पानी में नहाने गया था, इस दौरान सेल्फी लेते वक्त डूब गया था.

सेल्फी लेते समय रिहंद जलाशय में डूबा किशोर
सेल्फी लेते समय रिहंद जलाशय में डूबा किशोर
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 8:56 PM IST

सोनभद्र : जिले के अनपरा थाना क्षेत्र स्थित रिहंद डैम के किनारे जलाशय में नहाते समय सेल्फी लेना और वीडियो बनाना किशोर को भारी पड़ गया. सेल्फी लेने के दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. शनिवार को डूबे किशोर का शव दो दिनों बाद मंगलवार को रेहटा गांव के पास रिहंद जलाशय के किनारे बरामद हुआ. पुलिस ने बरामद किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, परिजनों का कहना है कि युवक अपने दोस्तों के साथ रिहंद जलाशय में नहाने गया था, जहां उसकी हत्या कर शव को जलाशय में फेंक दिया गया.


रेहटा निवासी विजय कुमार का पुत्र प्रेम (16) रविवार की दोपहर अपने चार दोस्तों के साथ रिहंद डैम में नहाने गया था. इस दौरान वह किनारे लेटकर पानी में सेल्फी लेने लगा. इसी दौरान वह तेज बहाव साथ सरक कर गहरे पानी में चला गया. बताया जा रहा है कि प्रेम को तैरना नहीं आता था. प्रेम को डूबते देख उसके दोस्त और लोग जब तक उसके पास पहुंचते, तब तक वह गहरे पानी में समा गया. किशोर के डूबने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना मिलते ही रेणुसागर चौकी प्रभारी वंश नारायण राय भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे किशोर की तलाश में देर शात तक जुटी रही. लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद मंगलवार को युवक का शव रेहटा गांव के पास रिहंद जलाशय के किनारे से बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

उधर, मृतक किशोर के परिजनों ने उसके दोस्तों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि कुछ दोस्त प्रेम को घर से बुलाकर ले गए थे, उन्हें आशंका है कि उन्हीं दोस्तों ने उसकी हत्याकर उसे पानी में फेंक दिया. परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर भी दी है, जिसके बाद अनपरा पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें : 'व्हाटसएप के जरिए युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे पाकिस्तानी आतंकी, धर्म की आड़ में फैला रहे कट्टरपंथ'

सोनभद्र : जिले के अनपरा थाना क्षेत्र स्थित रिहंद डैम के किनारे जलाशय में नहाते समय सेल्फी लेना और वीडियो बनाना किशोर को भारी पड़ गया. सेल्फी लेने के दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया. शनिवार को डूबे किशोर का शव दो दिनों बाद मंगलवार को रेहटा गांव के पास रिहंद जलाशय के किनारे बरामद हुआ. पुलिस ने बरामद किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, परिजनों का कहना है कि युवक अपने दोस्तों के साथ रिहंद जलाशय में नहाने गया था, जहां उसकी हत्या कर शव को जलाशय में फेंक दिया गया.


रेहटा निवासी विजय कुमार का पुत्र प्रेम (16) रविवार की दोपहर अपने चार दोस्तों के साथ रिहंद डैम में नहाने गया था. इस दौरान वह किनारे लेटकर पानी में सेल्फी लेने लगा. इसी दौरान वह तेज बहाव साथ सरक कर गहरे पानी में चला गया. बताया जा रहा है कि प्रेम को तैरना नहीं आता था. प्रेम को डूबते देख उसके दोस्त और लोग जब तक उसके पास पहुंचते, तब तक वह गहरे पानी में समा गया. किशोर के डूबने की खबर फैलते ही मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई. सूचना मिलते ही रेणुसागर चौकी प्रभारी वंश नारायण राय भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. जिसके बाद पुलिस गोताखोरों की मदद से डूबे किशोर की तलाश में देर शात तक जुटी रही. लेकिन, उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद मंगलवार को युवक का शव रेहटा गांव के पास रिहंद जलाशय के किनारे से बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

उधर, मृतक किशोर के परिजनों ने उसके दोस्तों पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने कहा कि कुछ दोस्त प्रेम को घर से बुलाकर ले गए थे, उन्हें आशंका है कि उन्हीं दोस्तों ने उसकी हत्याकर उसे पानी में फेंक दिया. परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर भी दी है, जिसके बाद अनपरा पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें : 'व्हाटसएप के जरिए युवाओं का ब्रेनवॉश कर रहे पाकिस्तानी आतंकी, धर्म की आड़ में फैला रहे कट्टरपंथ'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.