सोनभद्र: फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी कर रहे शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग ने बर्खास्त कर दिया. शिक्षक कई सालों से फर्जी डिग्री के आधार पर लगातार नौकरी कर रहे थे. शिकायत मिली थी कि उनकी डिग्री फर्जी हैं. इसलिए जब शिक्षा विभाग में सत्यापन करवाया तो इनकी डिग्री फर्जी निकली. इन लोगों को तत्काल बर्खास्त कर दिया गया.
- मुन्ना लाल यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय वरया विकासखंड घोरावल सोनभद्र, मूलनिवासी सिराथू जनपद कौशांबी डीएलएड की फर्जी डिग्री.
- जयप्रकाश सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सिरसिया विकासखंड घोरावल सोनभद्र, मूलनिवासी मंझनपुर जनपद कौशांबी डीएलएड की फर्जी डिग्री.
- शिव प्रकाश पाल सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय खाली डी विकासखंड म्योरपुर सोनभद्र, मूलनिवासी रामपुर मड़ौली जनपद कौशांबी डीएलएड फर्जी डिग्री.
- शिवसागर मिश्र सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला नौडीहा विकासखंड म्योरपुर सोनभद्र, मूलनिवासी पश्चिम सरीरा जनपद कौशांबी डीएलएड फर्जी डिग्री.
- नारायण सिंह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय सच्ची रडार विकासखंड म्योरपुर सोनभद्र, मूलनिवासी किशनपुर जनपद फतेहपुर डीएलएड फर्जी डिग्री.
- रूपचंद प्रजापति सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय नगराज विकासखंड म्योरपुर सोनभद्र, मूलनिवासी रीवा रोड जसरा जनपद इलाहाबाद डीएलएड फर्जी डिग्री.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया की सत्यापन में फर्जी डिग्री पाए जाने की वजह से 6 अध्यापकों की सेवा समाप्ति की गई है और खंड विकास अधिकारी को इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया गया है. जल्द ही उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा इनकी सेवा समाप्त की रिपोर्ट शासन पर भेज दी गई है.
इसे भी पढ़ें-सोनभद्रः अध्यापिका ने खुद के पैसे से बदल डाली सरकारी स्कूल की सूरत