सोनभद्र: उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मंडल के अन्तर्गत आने वाला सोनभद्र स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य अभी तक लटका पड़ा है. प्लेटफार्म पर पानी, बिजली, शेड की व्यवस्था समेत पार्क का सुंदरीकरण का कार्य होने हैं लेकिन ठेकेदार की सुस्त रवैया से अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है.
बता दें कि देश के 115 अति पिछड़ा जनपदों में एक जनपद सोनभद्र भी है. सोनभद्र रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य अक्टूबर 2017 से चल रहा है जिसे मार्च 2019 का पूर्ण होना था लेकिन धीमी गति होने कारण 50 प्रतिशत से ऊपर कार्य नहीं हो पाया है.
रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों को पीने के लिए पानी, बरसात और गर्मी में बैठने के लिए शेड की व्यवस्था, प्लेटफार्म के विस्तारीकरण का कार्य, पार्क का कार्य, कॉलोनी का निर्माण समेत विद्युतीकरण का कार्य अभी होने बाकी है.
स्टेशन अधीक्षक राममनी सारस्वत का कहना है कि काम चल रहा है. यह कार्य अक्तूबर 2017 से शुरू हुआ है जो मार्च 2019 तक पूर्ण होना था लेकिन धीमी गीति होने से पूर्ण नही हो पायेगा. उन्होंने बताया कि विस्तारीकरण में 1 और 2 नम्बर प्लेटफार्म को 600 मीटर बनाना था जो 400 मीटर ही बन पाया है. यात्रिओ को छाया और बरसात से बचने के लिए शेड की आवश्यकता है जो अभी नही लग पाया है. इसके साथ साथ सराउंडिंग एरिया में पार्क का भी निर्माण होना है.