ETV Bharat / state

सोनभद्र: पिछले एक साल से चल रहा स्टेशन विस्तारीकरण का कार्य, अभी तक नहीं हो पाया पूरा - sonbhadra railway station

अक्टूबर 2017 से चल रहा रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. धीमी गति से कार्य होने कारण 50 प्रतिशत से ऊपर का कार्य अभी भी बाकी है.

स्टेशन विस्तारीकरण
author img

By

Published : Feb 20, 2019, 9:59 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मंडल के अन्तर्गत आने वाला सोनभद्र स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य अभी तक लटका पड़ा है. प्लेटफार्म पर पानी, बिजली, शेड की व्यवस्था समेत पार्क का सुंदरीकरण का कार्य होने हैं लेकिन ठेकेदार की सुस्त रवैया से अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है.

बता दें कि देश के 115 अति पिछड़ा जनपदों में एक जनपद सोनभद्र भी है. सोनभद्र रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य अक्टूबर 2017 से चल रहा है जिसे मार्च 2019 का पूर्ण होना था लेकिन धीमी गति होने कारण 50 प्रतिशत से ऊपर कार्य नहीं हो पाया है.

रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों को पीने के लिए पानी, बरसात और गर्मी में बैठने के लिए शेड की व्यवस्था, प्लेटफार्म के विस्तारीकरण का कार्य, पार्क का कार्य, कॉलोनी का निर्माण समेत विद्युतीकरण का कार्य अभी होने बाकी है.

2017 से चल रहा रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.

स्टेशन अधीक्षक राममनी सारस्वत का कहना है कि काम चल रहा है. यह कार्य अक्तूबर 2017 से शुरू हुआ है जो मार्च 2019 तक पूर्ण होना था लेकिन धीमी गीति होने से पूर्ण नही हो पायेगा. उन्होंने बताया कि विस्तारीकरण में 1 और 2 नम्बर प्लेटफार्म को 600 मीटर बनाना था जो 400 मीटर ही बन पाया है. यात्रिओ को छाया और बरसात से बचने के लिए शेड की आवश्यकता है जो अभी नही लग पाया है. इसके साथ साथ सराउंडिंग एरिया में पार्क का भी निर्माण होना है.

सोनभद्र: उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मंडल के अन्तर्गत आने वाला सोनभद्र स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य अभी तक लटका पड़ा है. प्लेटफार्म पर पानी, बिजली, शेड की व्यवस्था समेत पार्क का सुंदरीकरण का कार्य होने हैं लेकिन ठेकेदार की सुस्त रवैया से अभी तक कार्य पूरा नहीं हो पाया है.

बता दें कि देश के 115 अति पिछड़ा जनपदों में एक जनपद सोनभद्र भी है. सोनभद्र रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य अक्टूबर 2017 से चल रहा है जिसे मार्च 2019 का पूर्ण होना था लेकिन धीमी गति होने कारण 50 प्रतिशत से ऊपर कार्य नहीं हो पाया है.

रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों को पीने के लिए पानी, बरसात और गर्मी में बैठने के लिए शेड की व्यवस्था, प्लेटफार्म के विस्तारीकरण का कार्य, पार्क का कार्य, कॉलोनी का निर्माण समेत विद्युतीकरण का कार्य अभी होने बाकी है.

2017 से चल रहा रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण का कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है.

स्टेशन अधीक्षक राममनी सारस्वत का कहना है कि काम चल रहा है. यह कार्य अक्तूबर 2017 से शुरू हुआ है जो मार्च 2019 तक पूर्ण होना था लेकिन धीमी गीति होने से पूर्ण नही हो पायेगा. उन्होंने बताया कि विस्तारीकरण में 1 और 2 नम्बर प्लेटफार्म को 600 मीटर बनाना था जो 400 मीटर ही बन पाया है. यात्रिओ को छाया और बरसात से बचने के लिए शेड की आवश्यकता है जो अभी नही लग पाया है. इसके साथ साथ सराउंडिंग एरिया में पार्क का भी निर्माण होना है.

Intro:Anchor-देश के लिए हाई स्पीड बंदेमातरम ट्रेन शुरू हुई तो वही देश के 115 अति पिछड़े जिलों के श्रेणी में शामिल सोनभद्र जिला उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद मंडल के क्षेत्र में आता है जहां अब जाकर सोनभद्र स्टेशन के विस्तारीकरण और चुनार से चोपन तक विस्तृत विद्युतीकरण का कार्य 2017 से चल रहा है सोनभद्र रेलवे स्टेशन के एक व दो नंबर प्लेटफार्म पर पानी की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, सेट की व्यवस्था समेत पार्क का सुंदरीकरण का कार्य होने हैं लेकिन ठेकेदार की सुस्त रवैया से कार्य पूरा नहीं हो पाया है जबकि मार्च तक पूरा कार्य करके देना है।


Body:Vo1-देश के 115 अति पिछड़ा जनपद में एक जनपद सोनभद्र में रेलवे स्टेशन के विस्तरिकारी करण का कार्य अक्टूबर 2017 से चल रहा है जिसे मार्च 2019 का पूर्ण होना था लेकिन धीमी गति होने से अभी रेलवे विस्तारीकरण का बहुत अधिक कार्य बाकी है । रेलवे स्टेशन के पास यात्रियों को पीने के लिए पानी ,बरसात और गर्मी में बैठने के लिए सेट की व्यवस्था, प्लेटफार्म के विस्तारीकरण का कार्य ,पार्क का कार्य ,कॉलोनी का निर्माण समेत विद्युतीकरण का कार्य अभी होने बाकी है ।जो मार्च 2019 तक पूर्ण करके देना है लेकिन कार्य में धीमी गति होने के कारण अभी तक 50 प्रतिशत से ऊपर कार्य नहीं हो पाया है।


Conclusion:Vo2-स्टेशन अधीक्षक से जब रेलवे विस्तारीकरण मे हो रही देरी के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि काम चल रहा है यह कार्य अक्तूबर 2017 से शुरू हुआ है जो मार्च 2019 तक पूर्ण होना था लेकिन धीमी गीति होने से पूर्ण नही हो पायेगा।वही आगे बताया कि विस्तारीकरण में 1 नम्बर और 2 नम्बर प्लेटफार्म को 600 मीटर बनाना था जो 400 मीटर ही बन पाया है ,यात्रिओ को छाया और बरसात से बचने के लिए सेड की आवश्यकता है जो अभी नही लग पाया है इसके साथ साथ सराउंडिंग एरिया में पार्क का भी निर्माण होना है इसके साथ ही रेलवे का विद्युतीकरण और आवास का कार्य भी तेजी से चल रहा है।


Byte-राममनी सारस्वत(स्टेशन अधीक्षक,सोनभद्र)


चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.