ETV Bharat / state

...सोनभद्र के इस गांव में आज भी लोग पीते हैं बांध और तालाब का पानी - water problem in kuldomari village of sonbhadra

जिले के म्योरपुर विकासखंड के कुलडोमरिया ग्राम पंचायत में आज भी लोग बांध और तालाब का पानी पीने को मजबूर हैं. लोगों का आरोप है कि टैंकर से पानी की सप्लाई शुरू होने के बाद भी हमें एक बार भी पानी नहीं मिला. वहीं, जिला विकास अधिकारी ने इन आरोपों का खंडन किया है.

पानी की समस्या से जूझते लोग.
author img

By

Published : Jun 8, 2019, 12:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जनपद के कई गांव में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है. वहीं, प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायतों एवं जल विभाग के माध्यम से कई गांव में टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. म्योरपुर विकासखंड के कुलडोमरी ग्राम पंचायत में पानी की सप्लाई करने की शुरुआत हुई है, लेकिन लोगों का कहना है कि एक बार भी पानी यहां नहीं पहुंचा है.

पानी की समस्या से जूझते लोग.

बांध और तालाब का पानी पीते हैं लोग

  • विकासखंड म्योरपुर के कुलडोमरी ग्राम पंचायत में पानी की काफी ज्यादा किल्लत है.
  • इस गांव के डोडियानार टोला और डेनिया टोला में अभी तक पानी नहीं पहुंचाया गया, जिसकी वजह से यहां लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
  • कुलडोमरी गांव के लोग आज भी बांध, पोखरा और तालाब से पानी पीने के लिए मजबूर हैं.
  • जिला प्रशासन का दावा है कि सभी के यहां पानी जा रहा है, लेकिन यहां के लोगों का कहना है कि हम लोगों को जो प्रशासन के माध्यम से टैंकर चलाए जा रहे हैं, उससे पानी नहीं मिल रहा है.

अधिकारी लोग यहां पर कई बार आते हैं और फोटो खींचकर ले जाते हैं, लेकिन पानी के बारे में कुछ भी नहीं होता है. यहां पर पानी की भारी समस्या है. जब से हम पैदा हुए हैं, तभी से बांध का ही पानी पी रहे हैं. हमारी कोई सुनने वाला नहीं है.
-सरिता, स्थानीय

कुलडोमरी गांव में टैंकर के माध्यम से और अनपरा सीएसआर पावर प्रोजेक्ट के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है. पहले यहां पर ठेकेदार के माध्यम से सप्लाई की जाती थी. जानबूझकर ठेकेदार शिकायत करते हैं ताकि उनके टैंकर को लगाया जाए. मैंने वहां पर खुद जाकर दौरा किया है, पानी को लेकर अभी तक कोई भी शिकायत कंट्रोल रूम में जनता की नहीं आई है.
-रामबाबू त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, सोनभद्र

सोनभद्र: जनपद के कई गांव में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है. वहीं, प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायतों एवं जल विभाग के माध्यम से कई गांव में टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. म्योरपुर विकासखंड के कुलडोमरी ग्राम पंचायत में पानी की सप्लाई करने की शुरुआत हुई है, लेकिन लोगों का कहना है कि एक बार भी पानी यहां नहीं पहुंचा है.

पानी की समस्या से जूझते लोग.

बांध और तालाब का पानी पीते हैं लोग

  • विकासखंड म्योरपुर के कुलडोमरी ग्राम पंचायत में पानी की काफी ज्यादा किल्लत है.
  • इस गांव के डोडियानार टोला और डेनिया टोला में अभी तक पानी नहीं पहुंचाया गया, जिसकी वजह से यहां लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
  • कुलडोमरी गांव के लोग आज भी बांध, पोखरा और तालाब से पानी पीने के लिए मजबूर हैं.
  • जिला प्रशासन का दावा है कि सभी के यहां पानी जा रहा है, लेकिन यहां के लोगों का कहना है कि हम लोगों को जो प्रशासन के माध्यम से टैंकर चलाए जा रहे हैं, उससे पानी नहीं मिल रहा है.

अधिकारी लोग यहां पर कई बार आते हैं और फोटो खींचकर ले जाते हैं, लेकिन पानी के बारे में कुछ भी नहीं होता है. यहां पर पानी की भारी समस्या है. जब से हम पैदा हुए हैं, तभी से बांध का ही पानी पी रहे हैं. हमारी कोई सुनने वाला नहीं है.
-सरिता, स्थानीय

कुलडोमरी गांव में टैंकर के माध्यम से और अनपरा सीएसआर पावर प्रोजेक्ट के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है. पहले यहां पर ठेकेदार के माध्यम से सप्लाई की जाती थी. जानबूझकर ठेकेदार शिकायत करते हैं ताकि उनके टैंकर को लगाया जाए. मैंने वहां पर खुद जाकर दौरा किया है, पानी को लेकर अभी तक कोई भी शिकायत कंट्रोल रूम में जनता की नहीं आई है.
-रामबाबू त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, सोनभद्र

Intro:anchor... जनपद सोनभद्र के कई गांव में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है वही प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायतों एवं जल विभाग के माध्यम से कई गांव में टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है म्योरपुर विकासखंड के कुलडोमरी डुमरी ग्राम पंचायत में जब से पानी सप्लाई करने की शुरुआत हुई है वहां के लोगों का कहना है एक बार भी पानी नहीं पहुंचा है इसके विषय में जिले के अधिकारी को कहना है कि इसकी हम जांच करेंगे अगर ऐसी हो बात सामने आई तो कार्यवाही की जाएगी


Body:vo... विकासखंड म्योरपुर के कुलडोमरी ग्राम पंचायत में पानी की काफी ज्यादा किल्लत है इस गांव के डोडियानार तोला और डेनिया टोला मैं पानी है अभी तक नहीं पहुंचाया गया जिसकी वजह से यहां के लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा है यहां के लोग आज भी बांध पोखर और तालाब से पानी पीने के लिए मजबूर है जिला प्रशासन का दावा है कि सभी के यहां पानी जा रहा है लेकिन यहां के लोगों का कहना है कि हम लोगों को जो प्रशासन के माध्यम से टैंकर चलाए जा रहे हैं उससे पानी नहीं मिल रहा है हम लोग बाहर से ही पानी पी रहे हैं vo... यही की रहने वाली शर्तिया का कहना है कि अधिकारी लोग यहां पर कई बार आते हैं और फोटो खींच कर ले जाते है लेकिन पानी के बारे में कुछ भी नहीं होता है यहां पर पानी की भारी समस्या उनका कहना है कि जब से हम पैदा हुए हैं तब से डैम का ही पानी पी रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं है byte.. सरिता स्थानीय vo.. पानी की समस्या के विषय में विकास अधिकारी का कहना है कि कुल डूंगरी गांव में टैंकर के माध्यम से और अनपरा सीएसआर पावर प्रोजेक्ट के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है पहले यहां पर ठेकेदार के माध्यम से सप्लाई की जाती थी जानबूझकर ठेकेदार शिकायत करते हैं ताकि उनके को लगाया जाए मैंने वहां पर खुद जाकर दौरा किया वहां पर कोई भी नहीं है और मजे मार दिया गया है कि कहां पर कौन सा टैंकर जाएगा पानी लेकर अभी तक कोई भी शिकायत कंट्रोल रूम में जनता की नहीं आई है केवल ठेकेदारों की आ रही है उनका यह कहना है कि हमारा टैंकर नहीं लगाया गया byte.. रामबाबू त्रिपाठी जिला विकास अधिकारी सोनभद्र note.. कृपया कुछ विजुअल्स और एक बाइट एफटीपी से प्राप्त करें slug.. up_sbd_june 19_pani ki samsya_vis प्रदीप कुमार सोनभद्र 8770745085


Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.