सोनभद्र: जनपद के कई गांव में पानी की समस्या लगातार बनी हुई है. वहीं, प्रशासन के द्वारा ग्राम पंचायतों एवं जल विभाग के माध्यम से कई गांव में टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. म्योरपुर विकासखंड के कुलडोमरी ग्राम पंचायत में पानी की सप्लाई करने की शुरुआत हुई है, लेकिन लोगों का कहना है कि एक बार भी पानी यहां नहीं पहुंचा है.
बांध और तालाब का पानी पीते हैं लोग
- विकासखंड म्योरपुर के कुलडोमरी ग्राम पंचायत में पानी की काफी ज्यादा किल्लत है.
- इस गांव के डोडियानार टोला और डेनिया टोला में अभी तक पानी नहीं पहुंचाया गया, जिसकी वजह से यहां लोगों को खासा दिक्कत का सामना करना पड़ता है.
- कुलडोमरी गांव के लोग आज भी बांध, पोखरा और तालाब से पानी पीने के लिए मजबूर हैं.
- जिला प्रशासन का दावा है कि सभी के यहां पानी जा रहा है, लेकिन यहां के लोगों का कहना है कि हम लोगों को जो प्रशासन के माध्यम से टैंकर चलाए जा रहे हैं, उससे पानी नहीं मिल रहा है.
अधिकारी लोग यहां पर कई बार आते हैं और फोटो खींचकर ले जाते हैं, लेकिन पानी के बारे में कुछ भी नहीं होता है. यहां पर पानी की भारी समस्या है. जब से हम पैदा हुए हैं, तभी से बांध का ही पानी पी रहे हैं. हमारी कोई सुनने वाला नहीं है.
-सरिता, स्थानीय
कुलडोमरी गांव में टैंकर के माध्यम से और अनपरा सीएसआर पावर प्रोजेक्ट के माध्यम से पानी की सप्लाई की जा रही है. पहले यहां पर ठेकेदार के माध्यम से सप्लाई की जाती थी. जानबूझकर ठेकेदार शिकायत करते हैं ताकि उनके टैंकर को लगाया जाए. मैंने वहां पर खुद जाकर दौरा किया है, पानी को लेकर अभी तक कोई भी शिकायत कंट्रोल रूम में जनता की नहीं आई है.
-रामबाबू त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, सोनभद्र