ETV Bharat / state

सोनभद्र: जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीडीओ को सौंपी खाद्य सामाग्री

सोनभद्र के जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित करने के लिए 600 पैकेट राशन किट मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी.

सीडीओ को सौंपा गया 600 खाद्यान्न किट.
सीडीओ को सौंपा गया 600 खाद्यान्न किट.
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 8:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में गरीबों और असहायों को लॉकडाउन में खाने-पीने की दिक्कत न हो इसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल आगे आए हैं. उन्होंने जिला पंचायत के कर्मचारियों एवं जिला पंचायत में पंजीकृत ठेकेदारों के सहयोग से 600 पैकेट राशन किट गरीबों को वितरित करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी. इस राशन किट में चावल, आटा, आलू, प्याज, तेल, मसाला, नमक सहित सभी जरूरी सामान है.

जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने कहा कि हमारे जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसलिए हम लोगों ने मिलकर यह किट बनाई है. जिला प्रशासन ये किट जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएगा. इसलिए हमने राशन किट को मुख्य विकास अधिकारी के सुपुर्द कर दिया है.

जिला प्रशासन भी गरीबों की सभी व्यवस्थाओं के लिए लगातार लगा हुआ है और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं. वहां पर जनपदवासी किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर सूचना दे सकते हैं. उन्हें तत्काल मदद मिलेगी. इसके पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष में जिला पंचायत विकास निधि से एक करोड़ रुपए की धनराशि कोविड केयर फंड में दी थी. जिला पंचायत के कर्मचारियों सहित सभी का 1 दिन का वेतन भी मुख्यमंत्री राहत कोष में देकर मानवता का मिसाल पेश की है.

सोनभद्र: जिले में गरीबों और असहायों को लॉकडाउन में खाने-पीने की दिक्कत न हो इसके लिए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल आगे आए हैं. उन्होंने जिला पंचायत के कर्मचारियों एवं जिला पंचायत में पंजीकृत ठेकेदारों के सहयोग से 600 पैकेट राशन किट गरीबों को वितरित करने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को सौंपी. इस राशन किट में चावल, आटा, आलू, प्याज, तेल, मसाला, नमक सहित सभी जरूरी सामान है.

जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल ने कहा कि हमारे जनपद में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसलिए हम लोगों ने मिलकर यह किट बनाई है. जिला प्रशासन ये किट जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाएगा. इसलिए हमने राशन किट को मुख्य विकास अधिकारी के सुपुर्द कर दिया है.

जिला प्रशासन भी गरीबों की सभी व्यवस्थाओं के लिए लगातार लगा हुआ है और जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं. वहां पर जनपदवासी किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर सूचना दे सकते हैं. उन्हें तत्काल मदद मिलेगी. इसके पहले भी जिला पंचायत अध्यक्ष में जिला पंचायत विकास निधि से एक करोड़ रुपए की धनराशि कोविड केयर फंड में दी थी. जिला पंचायत के कर्मचारियों सहित सभी का 1 दिन का वेतन भी मुख्यमंत्री राहत कोष में देकर मानवता का मिसाल पेश की है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.