सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां जिगना गांव में पुलिस ने एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में जुए के अड्डे पर छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने आठ लाख 25 हजार की नकदी के साथ 22 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो लग्जरी चार पहिया वाहन के साथ चार बाइक भी बरामद की है. गिरफ्तार लोगों में 16 सोनभद्र जिले के और 6 लोग मिर्जापुर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं. वहीं एसपी ने इस मामले में दारोगा और बीट कांस्टेबल को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है.
जुए के अड्डे की मिली थी जानकारी
दरअसल पुलिस ने राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के जिगना गांव में अवैध रूप से चलाए जा रहे जुए के अड्डे की जानकारी मिलने पर जब छापा मारा तो बड़ी संख्या में लोग जुआ खेलते हुए पाए गए. पुलिस ने मौके से 22 लोगों को गिरफ्तार किया और लगभग सवा आठ लाख की नकदी भी बरामद की है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने हलका दारोगा जेपी शर्मा और एक कांस्टेबल नंदकिशोर यादव को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है. एसपी ने बताया कि दोनों के खिलाफ जांच भी बैठाई गई है.
त्योहारों से पहले क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी की टीम ने जुए के एक बड़े अड्डे पर छापा मारकर लाखों की नकदी के साथ 22 लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस इसे एक बड़ी कार्रवाई मान रही है. एसपी ने बताया कि इस मामले में सक्रियता दिखाने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार भी दिया जाएगा. इस मामले में 16 गिरफ्तार अभियुक्त सोनभद्र के और 6 मिर्जापुर जिले के निवासी हैं. सभी लोगों के आपराधिक इतिहास का पुलिस पता लगा रही है, ताकि इन सभी लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.