सोनभद्र: सोनभद्र की एमपी एमएलए कोर्ट सोनभद्र ने गुरुवार को सुनवाई के बाद बाहुबली पूर्व विधायक खब्बू तिवारी को हत्या के मामले में दोषमुक्त कर दिया. साल 1997 से ही बाहुबली पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी पर हत्या का मुकदमा चल रहा था.
गौरतलब है, सोनभद्र के पिपरी थाना क्षेत्र में 3 जून 1997 को हिंडाल्को कम्पनी में ठेकेदारी को लेकर एक युवक की हत्या हुई थी. जिसमें अयोध्या गोसाईगंज से पूर्व विधायक खब्बू तिवारी समेत तीन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था. एमपी एमएलए कोर्ट सोनभद्र ने इस मामले में गुरुवार को खब्बू तिवारी को दोष मुक्त कर दिया. खब्बू तिवारी की तरफ से अधिवक्ता धर्मेंद्र दुबे और विकास शुक्ला ने बहस की.
बता दें कि अयोध्या जिले के खब्बू तिवारी वर्ष 1997 में सोनभद्र के रेनूकूट में स्थित हिंडाल्को कम्पनी में ठेकेदारी करते थे. उसी दौरान पिपरी थानां क्षेत्र के तुर्रा इलाके में 3 जून 1997 को एक युवक की हत्या हो गई थी. इस हत्या का आरोप पूर्व विधायक खब्बू तिवारी समेत तीन लोगों पर लगा था. तीनों को न्यायालय ने हत्या के आरोप से गुरुवार को बरी कर दिया. पूर्व विधायक इंद्र मणि तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी का विवादों से पुराना नाता रहा है. उन्हें अयोध्या क्षेत्र का बाहुबली भी माना जाता है. पूर्व विधायक पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत लगभग 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: 11 महीने बाद जेल से रिहा हुए पूर्व विधायक खब्बू तिवारी, जेल के बाहर स्वागत
यह भी पढ़ें: पूर्व विधायक खब्बू तिवारी के खिलाफ फर्जी शस्त्र लाइसेंस रखने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज