सोनभद्र: चोपन नगर पंचायत में सोमवार को प्रशासन की टीम कांशीराम आवास में अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची. प्रशासन की टीम पहुंचते ही अवैध कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने मकान पर कब्जा जमाए 50 आवास जबरन खाली कराकर उनको सील कर दिया. प्रशासन की कार्रवाई से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को भी कुछ देर के लिए जाम कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम हटवाया. बाद में कांशीराम आवास में रहने वाले लोगों ने पास ही स्थित सोन नदी के बीच खड़े होकर प्रदर्शन किया. कार्रवाई से नाराज लोग जल समाधि की चेतावनी देने लगे. हालांकि बाद में पुलिस के आश्वासन पर सभी वहां से चले गए.
सोनभद्र: कांशीराम आवास खाली कराने पर भड़के कब्जाधारी, किया प्रदर्शन - sonbhadra latest news
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र की चोपन नगर पंचायत में सोमवार को प्रशासन की टीम ने कांशीराम आवास कब्जा मुक्त कराए. करीब 50 आवास खाली कराए गए, जिससे नाराज कब्जाधारी आक्रोशित हो गए. उन्होंने सोन नदी में खड़े होकर मांग की कि उन्हें कांशीराम आवास आवंटित कर दिया जाए.
सोनभद्र: चोपन नगर पंचायत में सोमवार को प्रशासन की टीम कांशीराम आवास में अवैध कब्जा हटाने के लिए पहुंची. प्रशासन की टीम पहुंचते ही अवैध कब्जाधारकों में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने मकान पर कब्जा जमाए 50 आवास जबरन खाली कराकर उनको सील कर दिया. प्रशासन की कार्रवाई से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया और वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को भी कुछ देर के लिए जाम कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह जाम हटवाया. बाद में कांशीराम आवास में रहने वाले लोगों ने पास ही स्थित सोन नदी के बीच खड़े होकर प्रदर्शन किया. कार्रवाई से नाराज लोग जल समाधि की चेतावनी देने लगे. हालांकि बाद में पुलिस के आश्वासन पर सभी वहां से चले गए.