ETV Bharat / state

सोनभद्र: एक महीने पहले लापता हुई महिला का मिला कंकाल, परिजनों ने सड़क जाम कर काटा बवाल

पिछले एक माह से लापता विवाहिता का पहाड़ी से मिला नर कंकाल, आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने सड़क जाम कर काटा बवाल. मौके पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को अपने कब्जे में लेने के बाद शुरू की मामले की जांच. मायकेवालों की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति को किया गिरफ्तार. फिलहाल की जा रही है आरोपी पति से पूछताछ

एक महीने पहले लापता हुई महिला का मिला कंकाल
एक महीने पहले लापता हुई महिला का मिला कंकाल
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 7:19 AM IST

सोनभद्र: सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के सिदहवा पहाड़ी पर एक माह से लापता विवाहिता का सड़ा-गला शव व कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान सोगिया पत्नी बबलू के रूप में हुई है. महिला पिछले एक माह से लापता थी और महिला के मायकेवाले लगातार उसकी खोजबीन के लिए थाने के चक्कर लगा रहे थे. ऐसे में अचानक लापता महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि मृतका का शव भी उनके मायके वालों ने ही खोज निकाला. इसके बाद परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा किया. वहीं, पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह से जाम खुलवाया और नर कंकाल को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के सिदहवा पहाड़ी से दुर्गंध आने के बाद जब स्थानीय लोगों ने वहां जमीन खोदना शुरू किया तो नर कंकाल देख कर सभी सन्न रह गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. बता दें कि लगभग एक माह पहले सोगिया (27) पति बबलू दोनों पति-पत्नी का आपस मे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और तभी से महिला अचानक गायब हो गई थी.

एक महीने पहले लापता हुई महिला का मिला कंकाल

महिला के मायके वालों ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. पुलिस ने तहरीर लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की, पर उसका कोई पता नहीं चल सका. ऐसे में मृतका के मायके वालों ने उसके बच्चों के बताए गए स्थान पर पहुंचकर जब उसकी खोजबीन शुरू की तो वहां से तेज दुर्गंध आने लगी.

इसे भी पढ़ें - 17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश : ईटीवी भारत की खबर पर राज्य महिला आयोग ने डीएम को लिखा पत्र

इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने पहाड़ी पर एक स्थान पर खुदाई शुरू की, जहां से महिला का नर कंकाल बरामद हुआ. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिए. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी- शक्तिनगर रोड को जाम कर जमकर हंगामा काटा.

एक महीने पहले लापता हुई महिला का मिला कंकाल
एक महीने पहले लापता हुई महिला का मिला कंकाल

वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और नर कंकाल को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी. वहीं, मृतका के पांच साल के मासूम बच्चे ने बताया कि उसकी मां का उसके पिता के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसके पिता ने उसकी मां को जमकर पीटा था और इस दौरान उसकी मां बेहोश हो गई थी. इसके बाद उसके पिता ने उसकी मां को पहाड़ी पर लगा जमीन में दफना दिया था.

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि महिला एक माह से लापता थी. जिसका कंकाल बरामद किया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि मृतका के पति ने ही पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन मृतका के मायके पक्ष की ओर से भी तहरीर मिली है कि पति ने ही उसकी हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया था. तहरीर के आधार पर पति को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र: सोनभद्र के अनपरा थाना क्षेत्र के सिदहवा पहाड़ी पर एक माह से लापता विवाहिता का सड़ा-गला शव व कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका की पहचान सोगिया पत्नी बबलू के रूप में हुई है. महिला पिछले एक माह से लापता थी और महिला के मायकेवाले लगातार उसकी खोजबीन के लिए थाने के चक्कर लगा रहे थे. ऐसे में अचानक लापता महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि मृतका का शव भी उनके मायके वालों ने ही खोज निकाला. इसके बाद परिजन व स्थानीय ग्रामीणों ने वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा किया. वहीं, पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर किसी तरह से जाम खुलवाया और नर कंकाल को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के सिदहवा पहाड़ी से दुर्गंध आने के बाद जब स्थानीय लोगों ने वहां जमीन खोदना शुरू किया तो नर कंकाल देख कर सभी सन्न रह गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. बता दें कि लगभग एक माह पहले सोगिया (27) पति बबलू दोनों पति-पत्नी का आपस मे किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और तभी से महिला अचानक गायब हो गई थी.

एक महीने पहले लापता हुई महिला का मिला कंकाल

महिला के मायके वालों ने थाने में तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. पुलिस ने तहरीर लेकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की, पर उसका कोई पता नहीं चल सका. ऐसे में मृतका के मायके वालों ने उसके बच्चों के बताए गए स्थान पर पहुंचकर जब उसकी खोजबीन शुरू की तो वहां से तेज दुर्गंध आने लगी.

इसे भी पढ़ें - 17 लड़कियों के साथ दुष्कर्म की कोशिश : ईटीवी भारत की खबर पर राज्य महिला आयोग ने डीएम को लिखा पत्र

इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजनों ने पहाड़ी पर एक स्थान पर खुदाई शुरू की, जहां से महिला का नर कंकाल बरामद हुआ. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा शुरू कर दिए. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी- शक्तिनगर रोड को जाम कर जमकर हंगामा काटा.

एक महीने पहले लापता हुई महिला का मिला कंकाल
एक महीने पहले लापता हुई महिला का मिला कंकाल

वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया और नर कंकाल को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी. वहीं, मृतका के पांच साल के मासूम बच्चे ने बताया कि उसकी मां का उसके पिता के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसके पिता ने उसकी मां को जमकर पीटा था और इस दौरान उसकी मां बेहोश हो गई थी. इसके बाद उसके पिता ने उसकी मां को पहाड़ी पर लगा जमीन में दफना दिया था.

वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है और फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि महिला एक माह से लापता थी. जिसका कंकाल बरामद किया गया है.

उन्होंने आगे कहा कि मृतका के पति ने ही पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. लेकिन मृतका के मायके पक्ष की ओर से भी तहरीर मिली है कि पति ने ही उसकी हत्या कर शव को जमीन में दफना दिया था. तहरीर के आधार पर पति को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.