ETV Bharat / state

सोनभद्र में महिला को निर्वस्त्र करके पीटा, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार - sonbhadra news in hindi

सोनभद्र में महिला को निर्वस्त्र करके पीटने के मामले में हुई कार्रवाई. पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को किया गिरफ्तार. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गठित की टीम.

सोनभद्र में महिला को निर्वस्त्र
सोनभद्र में महिला को निर्वस्त्र
author img

By

Published : Dec 8, 2021, 7:08 PM IST

सोनभद्र: थाना रायपुर क्षेत्र में 5 दिसंबर को एक महिला को निर्वस्त्र करके पीटने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस प्रकरण के वीडियो का संज्ञान लिया. पुलिस ने इस केस (Sonbhadra Stripping Case) में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते एडिशनल एसपी विनोद कुमार

महिला की उम्र करीब 50 वर्ष बतायी जा रही है. मुख्य आरोपी को आशंका थी कि इस महिला ने उसके पुआल में आग लगा दी. इसी के चलते वो अपने साथियों के साथ महिला के पास पहुंचा. पहले इन लोगों ने महिला को निर्वस्त्र किया. उसके बाद उसको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. महिला ने कई बार रहम की भीख मांगी, लेकिन मारपीट करने वाले लोगों का दिल नहीं पसीजा. वो महिला को नग्न हालत में दौड़ाते रहे और बुरी तरह पीटते रहे.

किसी ने इस वारदात का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जैसे ही ये वीडियो सोनभद्र पुलिस के आलाधिकारियों ने देखा. पुलिस ने सोनभद्र में महिला को निर्वस्त्र करने के मामले में केस दर्ज कर लिया और वीडियो से ही आरोपियों की पहचान शुरू की.

बुधवार को थाना रायपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में बाकी आरोपियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. इसके लिए सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने एक टीम गठित की है. फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए ये टीम संभावित जगहों पर छापा मार रही है.


ये भी पढ़ें- बीजेपी पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- पार्टी का अस्तित्व खतरे में देखकर डरे हुए हैं BJP नेता

सोनभद्र एडिशनल एसपी विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए छह अभियुक्तों में प्रेमनाथ विश्वकर्मा पुत्र बेचन विश्वकर्मा, बाबूलाल विश्वकर्मा पुत्र बेचन विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा पुत्र सीताराम विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा पुत्र प्रेमनाथ विश्वकर्मा, आशा पत्नी प्रेमनाथ विश्वकर्मा, अनीता पत्नी बाबूलाल विश्वकर्मा शामिल हैं. ये सभी उसी गांव के रहने वाले हैं. सभी को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई शशिभूषण थाना समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र: थाना रायपुर क्षेत्र में 5 दिसंबर को एक महिला को निर्वस्त्र करके पीटने का मामला सामने आया था. पुलिस ने इस प्रकरण के वीडियो का संज्ञान लिया. पुलिस ने इस केस (Sonbhadra Stripping Case) में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी देते एडिशनल एसपी विनोद कुमार

महिला की उम्र करीब 50 वर्ष बतायी जा रही है. मुख्य आरोपी को आशंका थी कि इस महिला ने उसके पुआल में आग लगा दी. इसी के चलते वो अपने साथियों के साथ महिला के पास पहुंचा. पहले इन लोगों ने महिला को निर्वस्त्र किया. उसके बाद उसको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. महिला ने कई बार रहम की भीख मांगी, लेकिन मारपीट करने वाले लोगों का दिल नहीं पसीजा. वो महिला को नग्न हालत में दौड़ाते रहे और बुरी तरह पीटते रहे.

किसी ने इस वारदात का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. जैसे ही ये वीडियो सोनभद्र पुलिस के आलाधिकारियों ने देखा. पुलिस ने सोनभद्र में महिला को निर्वस्त्र करने के मामले में केस दर्ज कर लिया और वीडियो से ही आरोपियों की पहचान शुरू की.

बुधवार को थाना रायपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में बाकी आरोपियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. इसके लिए सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने एक टीम गठित की है. फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए ये टीम संभावित जगहों पर छापा मार रही है.


ये भी पढ़ें- बीजेपी पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- पार्टी का अस्तित्व खतरे में देखकर डरे हुए हैं BJP नेता

सोनभद्र एडिशनल एसपी विनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए छह अभियुक्तों में प्रेमनाथ विश्वकर्मा पुत्र बेचन विश्वकर्मा, बाबूलाल विश्वकर्मा पुत्र बेचन विश्वकर्मा, विजय विश्वकर्मा पुत्र सीताराम विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा पुत्र प्रेमनाथ विश्वकर्मा, आशा पत्नी प्रेमनाथ विश्वकर्मा, अनीता पत्नी बाबूलाल विश्वकर्मा शामिल हैं. ये सभी उसी गांव के रहने वाले हैं. सभी को गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएसआई शशिभूषण थाना समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.