सोनभद्र: जिले में सपा कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी, महंगाई और कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दे को लेकर प्रदर्शन किया. राबर्ट्सगंज सपा कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए सपा कार्यकर्ता राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन देने जा रहे थे. इस दौरान जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो वह प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि इस दौरान मौजूद पुलिस बल ने उन पर लाठीचार्ज किया. वहीं कोरोना प्रोटोकाॅल तोड़ने पर पुलिस ने कई सपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.
सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि सभी कार्यकर्ता सपा कार्यालय से प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट जा रहे थे. डीएम को तमाम मुद्दे पर ज्ञापन सौंपना था लेकिन पुलिस ने उन्हें जबरन रोक लिया और लाठीचार्ज किया. इससे नाराज सपा कार्यकर्ता सपा कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
वहीं मौके पर मौजूद एडिशनल एसपी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस समय किसी को भी धरना- प्रदर्शन की अनुमति नहीं है. सपा कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकाॅल को तोड़ते हुए ज्ञापन सौंपने जा रहे थे, जिस कारण उन्हें गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान अगर पुलिस ने लाठी इधर-उधर की होगी, तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.