सोनभद्र: जिलावासियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए पूरे जिले को सैनिटाइज करने का काम चल रहा है. इसकी जिम्मेदारी जिला पंचायत राज अधिकारी को सौंपी गई है. जिले के ग्रामीण एवं शहरीय क्षेत्रों में स्थित बैंकों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है, जिससे बैंक में आने जाने वाले लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके.
637 ग्राम पंचायतों को कराया जा रहा सैनिटाइज
प्रदेश में सोनभद्र ऐसा जिला है, जिसके सभी 637 ग्राम पंचायतों को सैनिटाइज कराया जा रहा है. ब्लीचिंग पाउडर का घोल बनाकर छिड़काव करने के साथ ही सोडियम हाइपोक्लोराइट केमिकल का छिड़काव भी हो रहा है. वहीं सभी बैंकों को सैनिटाइज करवाया जा रहा है, जिससे बैंकों में आने जाने वाले लोगों को संक्रमण से बचाया जा सके.
जिला अधिकारी ने लोगों से अपील की है कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और साफ-सफाई बरतें. साथ ही अपने मुंह को ढंक कर ही जरूरी सामान लेने के लिए घरों से बाहर निकलें.