ETV Bharat / state

सोनभद्र: स्किल इंडिया के तहत 50 योग शिक्षकों की परीक्षा हुई सम्पन्न

लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिए योग एक बेहतर माध्यम माना जाता है. जिसके चलते पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षित योग शिक्षकों ने रविवार को ओबरा के चित्रगुप्त मंदिर परिसर में 'कौशल भारत, कुशल भारत' के तहत 50 योग शिक्षकों की RPL4 की ऑनलाइन परीक्षा कराई. यह परीक्षा आचार्य बालकृष्ण के निर्देशन में प्रारंभ हुई.

author img

By

Published : Mar 11, 2019, 11:27 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

योग शिक्षकों की RPL4 की परीक्षा सम्पन्न

सोनभद्र: पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षित योग शिक्षकों ने रविवार को चित्रगुप्त मंदिर परिसर ओबरा में 'कौशल भारत, कुशल भारत', स्किल इंडिया के तहत 50 योग शिक्षकों कीRPL4 की ऑनलाइन परीक्षा कराई. यह परीक्षा भारत सरकार के निर्देश पर पतंजलि परिवार ने कराई, जिसका निर्देशन आचार्य बालकृष्ण ने किया.

योग शिक्षकों की RPL4 की परीक्षा सम्पन्न

रविवार को चित्रगुप्त मंदिर परिसर ओबरा में भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skill Development Corporation) के तहत 23 योग शिक्षिकाएं और 27 योग शिक्षकों की ऑनलाइन परीक्षा कराई गई. जिसके बाद उपस्थित योग शिक्षकों ने भजन, गीत-संगीत के साथ योगा कराया. इसके तहत भारत सरकार की सोच है कि सभी योग शिक्षक प्रशिक्षित होकर एक सुंदर और स्वस्थ्य समाज की स्थापना करें.

इस दौरान पतंजलि योग प्रभारी ने बताया कि रविवार को RPL4 की परीक्षा हो रही है. इसके तहत योग शिक्षकों कीऑनलाइन परीक्षा लेकर सुदृढ़ योग शिक्षक बनाना चाहते हैं, ताकि समाज में वह लोगों को योगा के माध्यम से अच्छा स्वास्थ्य दे सकें. भारत सरकार से यह निर्धारित लक्ष्य मिला है कि जितने भी पतंजलि के पास योग शिक्षक हैं, सबको RPL4 के तहत परीक्षा कराकर लोगों को एक स्वस्थ मिशन की तरफ ले चलें.

सोनभद्र: पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षित योग शिक्षकों ने रविवार को चित्रगुप्त मंदिर परिसर ओबरा में 'कौशल भारत, कुशल भारत', स्किल इंडिया के तहत 50 योग शिक्षकों कीRPL4 की ऑनलाइन परीक्षा कराई. यह परीक्षा भारत सरकार के निर्देश पर पतंजलि परिवार ने कराई, जिसका निर्देशन आचार्य बालकृष्ण ने किया.

योग शिक्षकों की RPL4 की परीक्षा सम्पन्न

रविवार को चित्रगुप्त मंदिर परिसर ओबरा में भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skill Development Corporation) के तहत 23 योग शिक्षिकाएं और 27 योग शिक्षकों की ऑनलाइन परीक्षा कराई गई. जिसके बाद उपस्थित योग शिक्षकों ने भजन, गीत-संगीत के साथ योगा कराया. इसके तहत भारत सरकार की सोच है कि सभी योग शिक्षक प्रशिक्षित होकर एक सुंदर और स्वस्थ्य समाज की स्थापना करें.

इस दौरान पतंजलि योग प्रभारी ने बताया कि रविवार को RPL4 की परीक्षा हो रही है. इसके तहत योग शिक्षकों कीऑनलाइन परीक्षा लेकर सुदृढ़ योग शिक्षक बनाना चाहते हैं, ताकि समाज में वह लोगों को योगा के माध्यम से अच्छा स्वास्थ्य दे सकें. भारत सरकार से यह निर्धारित लक्ष्य मिला है कि जितने भी पतंजलि के पास योग शिक्षक हैं, सबको RPL4 के तहत परीक्षा कराकर लोगों को एक स्वस्थ मिशन की तरफ ले चलें.

Intro:Anchor-पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षित योग शिक्षकों ने आज चित्रगुप्त मंदिर परिसर ओबरा में भारत सरकार के कौशल भारत कुशल भारत(Skil India) के तत्वावधान में 50 योग शिक्षकों का RPL4 के तहत आन लाइन परीक्षा कराई गई।जिन्हें हरिद्वार से आन लाइन आचार्य बालकृष्ण के निर्देशन में परीक्षा प्रारम्भ हुई।यह परीक्षा भारत सरकार के निर्देश पर पतंजलि परिवार द्वारा कराई जा रही है।


Body:Vo1-आज चित्रगुप्त मंदिर परिसर ओबरा में भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (National Skil Development Corporetion) के तहत RPL4 में 23 योग शिक्षिकाएं व 27 योग शिक्षकों का ऑनलाइन परीक्षा कराया गया।जिसके बाद उपस्थित योग शिक्षकों द्वारा भजन,गीत संगीत के साथ साथ योगा बहु कराया गया।इसके तहत भारत सरकार की सोच है कि सभी योग शिक्षक प्रशिक्षित होकर एक सुंदर और स्वस्थ्य समाज की स्थापना कर सके।


Conclusion:Vo2-इस दौरान पतंजलि योग प्रभारी ने बताया कि आज RPL4 की परीक्षा हो रही है।इसके तहत योग शिक्षक को ऑन लाइन परीक्षा लेकर सुदृढ़ योग शिक्षक बनाना चाहते है ताकि समाज मे वह लोगो को योगा के माध्यम से अच्छा स्वास्थ्य दे सके। भारत सरकार के द्वारा यह निर्धारित लक्ष्य मिला है कि जितने भी पतंजलि के पास योग शिक्षक है सबको RPL के तहत परीक्षा कराकर लोगो को एक स्वस्थ मिशन की तरफ ले चले।आज 50 योग गुरुओ ने परीक्षा दिया जिसमें 23 योग शिक्षिकाएं व 27 योग शिक्षक थे।

Byte-वीरेंद्र कुमार(पतंजलि योग प्रभारी, सोनभद्र)


चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.