सोनभद्र: राबर्ट्सगंज पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पिता की तहरीर पर दोनों के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया था.
बता दें कि सोमवार की शाम को पीड़िता के पिता ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ राबर्ट्सगंज नगर के निवासी दो युवकों ने अगवा करके सामूहिक दुष्कर्म किया है. पिता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था और आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
पीड़िता के पिता ने राबर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि उसकी बेटी आठ फरवरी को अपनी नानी के घर गई हुई थी. वहां से वह 11 फरवरी को अपने घर आ रही थी कि रास्ते में उसे बगही निवासी पवन और राबर्ट्सगंज निवासी मोनू मिले. दोनों बाइक से थे. उन्होंने घर छोड़ने की बात कहकर पीड़िता को बाइक पर बैठा लिया.
राबर्ट्सगंज लाकर दोनों ने उसकी बेटी को एक कमरे में बंद रखा. इसके बाद रात होने पर दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. सुबह लड़की ने किसी प्रकार घर आकर अपने परिजनों को अपनी आपबीती बताई. पीड़िता के पिता ने तहरीर में बताया कि वह काम के सिलसिले में बाहर गया था. सोमवार को लौटा तो सारी बात पता चली.
यह भी पढ़ें: क्रिकेट मैच विवाद में युवक की मौत, छक्का मारने को लेकर हुआ था झगड़ा
इस मामले में कोतवाली प्रभारी एसएन मिश्रा ने बताया कि जांच-पड़ताल के दौरान पुलिस ने आरोपी शिव कुमार उर्फ पवन बियार निवासी ग्राम बगही थाना राबर्ट्सगंज और मोनू केसरी को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी बालिग हैं. पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट समेत सुसंगत धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप