ETV Bharat / state

सोनभद्र: रोडवेज की बसें हो रही हैं खस्ताहाल, 15 से ज्यादा की हालत खराब

जिलों में रोडवेज डिपो की बसों की हालात खराब होती जा रही है. सोनभद्र रोडवेज डिपो की कई बसें खटारा है. इससे खराब कंडीशन में बस अड्डे में पड़ी बसों से काफी ज्यादा राजस्व नुकसान हो रहा है.

रोडवेज.
author img

By

Published : Jun 29, 2019, 4:52 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के रोडवेज डिपो की हालात काफी खस्ताहाल हो चुकी है. बस डिपो में 60 से अधिक बसें हैं, लेकिन कई बसें खराब पड़ी हुई हैं. वहीं कुछ बसें मेंटीनेंस के अभाव में खटारा हो गई हैं. आए दिन बसों के खराब होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं खराब कंडीशन में बस अड्डे में पड़ी बसों से काफी ज्यादा राजस्व नुकसान हो रहा है.

सोनभद्र डिपो में खस्ताहाल बसें.
  • सोनभद्र के रोडवेज बस डिपो में कुल 60 बसें हैं.
  • इन बसों में से 15 से ज्यादा बसें खराब कंडीशन में है.
  • इसके अलावा जो बसें रोड पर भी चल रही हैं, वे खटारा हो चुकी हैं.
  • खटारा बसों को मेंटीनेंस की जरूरत है.

वहीं बस अड्डे के अंदर जो बसें है, उन बसों में किसी में टायर ही नहीं है, किसी में इंजन नहीं है तो किसी में सीट ही नहीं है. इसकी वजह से 15 से ज्यादा बसें एकदम से खराब स्थिति में पड़ी हुई हैं.

हमारे यहां ऐसी कोई समस्या नहीं है. दरअसल बसों के चलने का टाइम टेबल यहां पर थोड़ा अलग है. इसकी वजह से मरम्मत के लिए समय कम मिल पाता है. बाकि कोई समस्या नहीं है और सभी चीजें समय से चल रही हैं.
-इंदु तिवारी, एआरएम

सोनभद्र: जिले के रोडवेज डिपो की हालात काफी खस्ताहाल हो चुकी है. बस डिपो में 60 से अधिक बसें हैं, लेकिन कई बसें खराब पड़ी हुई हैं. वहीं कुछ बसें मेंटीनेंस के अभाव में खटारा हो गई हैं. आए दिन बसों के खराब होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं खराब कंडीशन में बस अड्डे में पड़ी बसों से काफी ज्यादा राजस्व नुकसान हो रहा है.

सोनभद्र डिपो में खस्ताहाल बसें.
  • सोनभद्र के रोडवेज बस डिपो में कुल 60 बसें हैं.
  • इन बसों में से 15 से ज्यादा बसें खराब कंडीशन में है.
  • इसके अलावा जो बसें रोड पर भी चल रही हैं, वे खटारा हो चुकी हैं.
  • खटारा बसों को मेंटीनेंस की जरूरत है.

वहीं बस अड्डे के अंदर जो बसें है, उन बसों में किसी में टायर ही नहीं है, किसी में इंजन नहीं है तो किसी में सीट ही नहीं है. इसकी वजह से 15 से ज्यादा बसें एकदम से खराब स्थिति में पड़ी हुई हैं.

हमारे यहां ऐसी कोई समस्या नहीं है. दरअसल बसों के चलने का टाइम टेबल यहां पर थोड़ा अलग है. इसकी वजह से मरम्मत के लिए समय कम मिल पाता है. बाकि कोई समस्या नहीं है और सभी चीजें समय से चल रही हैं.
-इंदु तिवारी, एआरएम

Intro:anchor.. सोनभद्र के रोडवेज डिपो की हालात काफी खस्ताहाल हो चुकी है बस डिपो में 60 से अधिक बसें हैं लेकिन दर्जनों बसें खराब पड़े हुए हैं वहीं कुछ बसें मेंटेनेंस के अभाव में खटारा हो चुके हैं आए दिन बसों के खराब होने से यात्रियों को जहां परेशानी का सामना करना पड़ता है वही खराब कंडीशन में बस अड्डे में पड़ी बसों से काफी ज्यादा राजस्व काफी नुकसान होता है वही अधिकारी मेंटेनेंस के अभाव में बसों के खड़ी होने की बात से इनकार कर रहे हैं


Body:vo... सोनभद्र के रोडवेज बस डिपो में कुल 63 बसें हैं लेकिन 15 से ज्यादा बसें खराब कंडीशन में न चलने योग होकर विवो के अंदर खुली पड़े हैं इसके अलावा जो बसे रोड पर भी चल रही हैं काफी ज्यादा खटारा हो चुकी हैं इसमें कहीं ना कहीं मेंटेनेंस का भाव है जिसकी वजह से जो बसे रोड पर हैं वह और भी खराब हो रही है वही बस बस अड्डे के अंदर खुलकर पड़ी हुई हैं किसी में टायर ही नहीं है किसी में इंजन नहीं है कोई किसी बस में सीट ही नहीं है जिसकी वजह से 15 से ज्यादा बसें एकदम से खराब स्थिति में पड़ी हुई है


Conclusion:vo... खराब पड़ी बसों के बारे में बात करने पर अधिकारी का कहना है कि हमारे यहां ऐसी कोई समस्या नहीं है दरअसल बसों के चलने का टाइम टेबल यहां पर थोड़ा अलग है जिसकी वजह से मरम्मत के लिए समय कम मिल पाता है बाकी कोई समस्या नहीं है और सभी चीजें समय से चल रही हैं

byte.. बाल इंदु तिवारी एआरएम सोनभद्र डिपो
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.