सोनभद्र: जिले के रोडवेज डिपो की हालात काफी खस्ताहाल हो चुकी है. बस डिपो में 60 से अधिक बसें हैं, लेकिन कई बसें खराब पड़ी हुई हैं. वहीं कुछ बसें मेंटीनेंस के अभाव में खटारा हो गई हैं. आए दिन बसों के खराब होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं खराब कंडीशन में बस अड्डे में पड़ी बसों से काफी ज्यादा राजस्व नुकसान हो रहा है.
- सोनभद्र के रोडवेज बस डिपो में कुल 60 बसें हैं.
- इन बसों में से 15 से ज्यादा बसें खराब कंडीशन में है.
- इसके अलावा जो बसें रोड पर भी चल रही हैं, वे खटारा हो चुकी हैं.
- खटारा बसों को मेंटीनेंस की जरूरत है.
वहीं बस अड्डे के अंदर जो बसें है, उन बसों में किसी में टायर ही नहीं है, किसी में इंजन नहीं है तो किसी में सीट ही नहीं है. इसकी वजह से 15 से ज्यादा बसें एकदम से खराब स्थिति में पड़ी हुई हैं.
हमारे यहां ऐसी कोई समस्या नहीं है. दरअसल बसों के चलने का टाइम टेबल यहां पर थोड़ा अलग है. इसकी वजह से मरम्मत के लिए समय कम मिल पाता है. बाकि कोई समस्या नहीं है और सभी चीजें समय से चल रही हैं.
-इंदु तिवारी, एआरएम