ETV Bharat / state

Road Accident in Sonbhadra : सोनभद्र में भीषण हादसा, खड़े ट्रक से टकराई स्कार्पियो कार, दो की मौके पर ही मौत - UP News

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में स्कार्पियो कार पेट्रोल पंप के पास खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. हादसे में स्कार्पियो सवार तीसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है.

सोनभद्र में भीषण हादसा
सोनभद्र में भीषण हादसा
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 7:07 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 9:19 PM IST

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कार्पियो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इसमें स्कार्पियो दो की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए. हादसा शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार में पेट्रोल पंप के पास हुआ.

सोनभद्र जनपद में वाराणसी मुख्य मार्ग पर शक्तिनगर की खड़िया बाजार में पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक खड़ा था. ट्रक में कोई सवार नहीं था. इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग गाड़ी में फंस गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार में फंसें लोगों को बाहर निकाला. कार में तीन लोग सवार थे. जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने उसे गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया है.

जमानत कराकर लौट रहे थे तीनों दोस्त
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो का ड्राइवर राजीव बियार पुत्र छोटेलाल उम्र 27 वर्ष, दिलीप सोनी पुत्र प्रहलाद सोनी उम्र 28 वर्ष और मनीष गुप्ता पुत्र व्यास गुप्ता उम्र 23 वर्ष तीनों दोस्त थे. तीनों ही शक्ति नगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार के रहने वाले थे. मनीष गुप्ता पुत्र व्यास गुप्ता पर कुछ दिन पहले डीजल चोरी के मामले में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. दुद्धी तहसील में स्थित कोर्ट से मनीष गुप्ता की जमानत कराकर तीनों दोस्त लौट रहे थे. इसी दौरान देर शाम दुर्घटना हो गई और स्कॉर्पियो राख से भरे ट्रक से जा टकराई. इस दुर्घटना में दिलीप गुप्ता और मनीष सोनी की मौत हो गई जबकि स्कॉर्पियो का ड्राइवर राजीव बियार अभी गंभीर रूप से घायल है,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में पांच लोगों की मौत

सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में भीषण हादसा हो गया. तेज रफ्तार स्कार्पियो ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी. इसमें स्कार्पियो दो की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए. हादसा शक्तिनगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार में पेट्रोल पंप के पास हुआ.

सोनभद्र जनपद में वाराणसी मुख्य मार्ग पर शक्तिनगर की खड़िया बाजार में पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक खड़ा था. ट्रक में कोई सवार नहीं था. इसी दौरान पीछे से आई तेज रफ्तार स्कार्पियो कार ने ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग गाड़ी में फंस गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कार में फंसें लोगों को बाहर निकाला. कार में तीन लोग सवार थे. जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने उसे गंभीर हालत में पास के अस्पताल में भर्ती कराया है.

जमानत कराकर लौट रहे थे तीनों दोस्त
स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो का ड्राइवर राजीव बियार पुत्र छोटेलाल उम्र 27 वर्ष, दिलीप सोनी पुत्र प्रहलाद सोनी उम्र 28 वर्ष और मनीष गुप्ता पुत्र व्यास गुप्ता उम्र 23 वर्ष तीनों दोस्त थे. तीनों ही शक्ति नगर थाना क्षेत्र के खड़िया बाजार के रहने वाले थे. मनीष गुप्ता पुत्र व्यास गुप्ता पर कुछ दिन पहले डीजल चोरी के मामले में एक मुकदमा दर्ज हुआ था. दुद्धी तहसील में स्थित कोर्ट से मनीष गुप्ता की जमानत कराकर तीनों दोस्त लौट रहे थे. इसी दौरान देर शाम दुर्घटना हो गई और स्कॉर्पियो राख से भरे ट्रक से जा टकराई. इस दुर्घटना में दिलीप गुप्ता और मनीष सोनी की मौत हो गई जबकि स्कॉर्पियो का ड्राइवर राजीव बियार अभी गंभीर रूप से घायल है,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ेंः आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में पांच लोगों की मौत

Last Updated : Feb 3, 2023, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.