सोनभद्रः दुद्धी कस्बे के निवासी रिशान्त श्रीवास्तव का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयन होने से नगर में हर्ष का माहौल है. रिशान्त श्रीवास्तव मौजूदा समय में शिक्षा विभाग सोनभद्र में बतौर अध्यापक नौकरी कर रहे हैं. बता दें कि इनके परिवार में बड़ी बहन सिविल जज सीनियर डिवीजन और भाई राजस्थान सरकार में अधिकारी पद पर कार्यरत हैं. पीसीएस में चयन के बाद उन्होंने न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि जिले का भी नाम रोशन किया है.
रिशांत श्रीवास्तव ने अक्टूबर 2021 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्री परीक्षा क्वालीफाई की थी. अप्रैल 2022 में मेंस में भी सफलता हासिल करके कामयाबी के झंडे बुलंद किए थे. बीती 21 जुलाई 2022 को उनका साक्षात्कार था, जिसका रिजल्ट आज बुधवार की शाम को आया, जिसमें उनका सेवा चयन जिला प्रोबेशन अधिकारी के पद पर हुआ है. बताना मुनासिब होगा कि पेशे से अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव दुद्धी में रहकर न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन में अपनी प्रैक्टिस करते हैं. बच्चों की परवरिश में उन्हें आर्थिक समस्या का भी सामना करना पड़ा है. इसके बावजूद भी उन्होंने अपने सभी बच्चो को उच्च शिक्षा दिलाई.
तीनो बच्चो में बड़ी बेटी रुचि श्रीवास्तव सिविल जज सीनियर डिविजन लखीमपुर में कार्यरत हैं. बड़ा बेटा ऋषभ श्रीवास्तव राजस्थान सरकार में कार्मिक अधिकारी हैं, जबकि पीसीएस में चयनित हुआ छोटा बेटा रिशान्त श्रीवास्तव शिक्षा विभाग में कार्यरत है. बुधवार को रिजल्ट घोषित होने के साथ ही रिशान्त श्रीवास्तव ने एक और सफलता अर्जित करके श्रीवास्तव परिवार की सफलता के मुकुट में एक और हीरा जड़ दिया है. रिशान्त श्रीवास्तव ने बताया कि मां बाप का सहयोग और आशीर्वाद हमारी कामयाबी का मुख्य राज है.
पढ़ेंः UP PCS 2021 का परिणाम घोषित, प्रतापगढ़ के अतुल कुमार ने किया टॉप