सोनभद्र: जिले के ओबरा थाना इलाके के बिल्ली मारकुंडी में पत्थर खदान में शुक्रवार शाम को पत्थर खिसक गया था, जिसकी वजह से नीचे काम कर रहे लगभग 6 मजदूर दब गए थे. वहीं प्रशासन ने तत्काल रेस्क्यू के दौरान दो लोगों को निकाल लिया, जिनको इलाज के लिए भेज दिया गया. वहीं चार लोगों को अब तक नहीं निकाला जा सका है. रात में प्रशासन की तरफ से एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया था. वहीं लगभग 15 घंटे रेस्क्यू के बाद एनडीआरएफ और प्रशासन की संयुक्त टीम ने एक शव को निकाला, जिसकी पहचान सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है.
रेस्क्यू के दौरान एक मजदूर का शव बरामद. हादसे में दो मजदूरों को बचाया गयाहादसे को लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि 3 मजदूर अंदर दबे हैं, लेकिन एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम अभी रेस्क्यू ऑपरेशन बंद कर ऊपर लटके हुए पत्थरों को हटाने में जुट गई है. प्रशासन और एनडीआरएफ का कहना है कि अगर इसको नहीं हटाया गया तो फिर से गिर सकता है. इसकी वजह से थोड़ी देर के लिए रेस्क्यू रोका गया है. इसको हटा कर फिर शुरू किया जाएगा और जो लोग भी उसमें दबे होंगे उनको निकाला जाएगा. एनडीआरएफ की 36 लोगों की टीम आई हुई है जो कि लगातार रेस्क्यू में जुटी हुई है. एनडीआरएफ के अधिकारी का कहना है कि 50% के आसपास काम हो चुका है. अभी काफी काम बाकी है जैसे ही पूरा काम हो जाएगा और यह पता लग जाएगा के अंदर कोई भी मजदूर नहीं फंसा हुआ है तब हम रेस्क्यू ऑपरेशन समाप्त करेंगे.
रेस्क्यू अब भी जारी
एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर का कहना है कि सोनभद्र जिला प्रशासन की तरफ से रात करीब 8 बजे सूचना दी गई थी कि यहां पर एक पत्थर की खदान में हादसा हो गया है. इसकी वजह से खदान में मजदूर फंसे हुए हैं. उसी की रेस्क्यू करने के लिए हमको यहां आना पड़ा. इसके साथ ही मिथिलेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम के द्वारा किए गए अब तक एक मजदूर का शव निकाला गया है और वह प्रशासन को सुपुर्द कर दिया गया है साथ ही आगे रेस्क्यू अभी जारी है. इसे भी पढ़ें- सोनभद्र: खदान धंसने से नीचे दबे छह मजदूर, दो को निकाला गया बाहर