सोनभद्रः जनपद सोनभद्र में 1 अप्रैल से राशन वितरण का कार्य शुरू हो गया है. दो दिन में करीब 95018 लोगों को को राशन बांटा गया. जिसमें लगभग 65000 लोगों को मुफ्त दिया गया. बाकी लोगों से पूर्ववत नियमों के अनुसार भुगतान कराया गया. सभी राशन की दुकानों पर एक- एक नोडल अधिकारी की भी तैनाती की गई है जिनकी देखरेख में राशन वितरण का कार्य किया जा रहा है. इस दौरान जिला अधिकारी सहित अन्य अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी सरकारी राशन की दुकानों पर पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण भी कर रहे हैं और वहां पर राशन वितरण संबंधी जानकारी ले रहे हैं.
लॉक डाउन में गरीबों असहायों की मदद
पूरे देश में लॉक डाउन के चलते गरीबों, असहायों, श्रमिक, दिहाड़ी मजदूरी करने वालों, ठेला लगाने वाले और रिक्शा चलाने वाले परिवारों को खाद्य सामग्री के लिए किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, उसके मद्देनजर 1 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक शासन की तरफ से राशन वितरित करने का निर्देश दिया गया है. दरअसल इस बार शासन की तरफ से निर्देश आया है कि अंतोदय के लाभार्थी, पात्र गृहस्थी के कार्ड धारक यदि वे सक्रिय मनेरगा समिति सूची में है यह श्रम विभाग में पंजीकृत मजदूर, नगर पालिका क्षेत्र व नगर पंचायत क्षेत्र में पंजीकृत श्रमिक, फ्री वाले रिक्शे वाले, और मनरेगा जॉब कार्ड धारक अपना पंजीयन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर उन्हें निशुल्क खाद्यान्न दिया जाएगा.
किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं
इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही दुकानदारों की तरफ से बर्दाश्त नहीं की जाएगी वही कोटेदारों पर निगरानी रखने के लिए सभी सरकारी दुकानों पर 11 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिनकी देखरेख में खाद्यान्न वितरण होगा वही राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण जिले के अन्य अधिकारी और जिला आपूर्ति अधिकारी लगातार कर रहे हैं सोनभद्र में अंत्योदय योजना के 60558 कार्ड धारक हैं वही पात्र गृहस्थी के 324210 कार्डधारक हैं
दुकानदारों को भी निर्देश
कोरोना वायरस की वजह से दुकानदारों को सावधानी बरतने की भी निर्देश दिए गए हैं. उनसे कहा गया है कि दुकानों पर साबुन पानी के साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करवाया जाए और सभी पात्रों को नियमानुसार खाद्यान्न वितरण किया जाए.