सोनभद्र: भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी का राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत देश के हर जिले में धरना प्रदर्शन किया जा रहा हैं. सोनभद्र के जिला सचिव आर.के. शर्मा के नेतृत्व में बिजली की दरों में हुई बेतहासा वृध्दि, डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि,व नए मोटर वाहन अधिनियम को परिवर्तन कर वाहन स्वामियों से की जा रही वशूली समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर लोढ़ी में यह प्रदर्शन किया गया हैं.
11 सूत्रीय मांगो को लेकर किया गया प्रर्दशन
सीपीआई के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति और राज्यपाल को संबोधित करते हुए कहा कि 11 सूत्रीय का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा. धरना प्रदर्शन कर रहे सीपीआई के जिला सचिव ने कहा की यूपी में जब से योगी सरकार आई है तब से दो बार बिजली के दरों में बेतहासा वृद्धि की गई है. उनकी मांग है कि उसको वापस लिया जाए, और क्षेत्र में हो रहे अंधाधुन कटौती और बिगड़ी विद्युत व्यवस्था में सुधार किया जाए. सितबंर माह से लागू नए मोटर वाहन अधिनियम को भी वापस लिया जाए और चलान के नाम पर जनता से लूट का धंधा बन्द किया जाए. वही केंद्र सरकार द्वारा डीजल, पेट्रोल और रसोई के गैस के लगातार बढ़ रहे दामों पर रोक लगाए के जाने के मांग को लेकर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के लोग सड़क पर उतरे हैं.
इसे भी पढ़ें:- सोनभद्र: विद्युत दर बढ़ोतरी के खिलाफ किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया विरोध प्रदर्शन
सरकार बदलनी हैं को लेकर की गई नारे बाजी
इस दौरान उन्होंने सरकार विरोधी नारेबाजी भी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के आदिवासी और नक्सल बाहुल्य जनपद सोनभद्र में उच्च शिक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय कैमूर विद्यालय की स्थापना की जाए. आदिवासी अधिकार और भूमि अधिकार को मूल रूप से बहाल किया जाए और वन विभाग तथा ग्राम समाज की जमीनों पर सदियों से बसे आदिवासियों को उजाड़ने की कार्यवाही बंद किया जाए. दलितों, अल्पसंख्यकों के साथ किए जा रहे हमले और हो रही हत्याओं पर रोक लगाई जाए.