सोनभद्र: जिले के घोरावल इलाके में बुधवार को हुए भीषण गोलीकांड के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पीड़ित परिजनों से मिलने जा रही थीं, लेकिन प्रशासन ने उनको रोक दिया. इसके बाद उनको चुनार के गेस्ट हाउस में रखा गया है. इस पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि क्या इनके आंसुओं को पोंछना अपराध है.
- भीषण गोलीकांड में 10 लोगों की मौत हो गई थी और 28 लोग अभी भी घायल हैं.
- घायलों के परिजनों से मिलने प्रियंका गांधी वाड्रा शुक्रवार को सोनभद्र आ रही थीं.
- मिर्जापुर प्रशासन ने उनको नारायणपुर में रोक लिया और वहां से उनको चुनार गेस्ट हाउस ले जाया गया.
- प्रियंका गांधी सोनभद्र जाने के लिए अड़ी रहीं और फिर पीड़तों को उनसे मिलाया गया.
- इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी वाड्रा ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि क्या इन आंसुओं को पोंछना अपराध है.
- इस वीडियो में पीड़ित के परिजन रोते बिलखते दिख रहे हैं, जहां पर सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुटी हुई है.