सोनभद्र: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 13 अगस्त को एक दिवसीय दौरे पर जनपद आ रही हैं. इस दौरान प्रियंका गांधी उम्भा गांव के गोलीकांड के पीड़ितों से मुलाकात करेंगी. इसके पहले प्रियंका गांधी 19 जुलाई को जब गोलीकाड़ के पीड़ितों के परिजनों से मिलने जा रही थी, तब प्रशासन ने उनको मिर्जापुर में ही रोक दिया था. इसकी वजह से कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव पीड़ितों के गांव नहीं पहुंच पाई. हालांकि इस बार प्रशासन ने उनको आने की इजाजत दे दी है.
पढ़ें- सोनभद्र पहुंची राज्यमंत्री अर्चना पांडे, गोलीकांड के पीड़ितों से की मुलाकात
- 17 जुलाई को जिले के घोरावल थाना इलाके में जमीनी विवाद को लेकर गोलीकांड हुआ.
- इसमें 10 लोगों की मौत हो गई थी और 28 लोग घायल हुए थे.
- घटना के तीसरे दिन प्रियंका गांधी पीड़ित के परिजनों से मिलने के लिए उम्भा गांव आ रही थी.
- इस दौरान प्रशासन ने प्रियंका गांधी को आने की अनुमति नहीं दी और मिर्जापुर में ही रोक लिया.
- इसी कड़ी में मंगलवार को उम्भा गोलीकांड के पीड़ितों से मिलने प्रियंका गांधी सोनभद्र आ रही हैं.
- प्रियंका ने गोलीकांड के पीड़ित परिजनों को 10-10 लाख का चेक 10 मृतकों के परिजनों को दिया था.
- वहीं घायलों को एक-एक लाख का चेक भी दिया गया था. यह चेक 9 लोगों को मिला था.
- प्रियंका गांधी ने पीड़ितों को चेक बांटने के लिए राष्ट्रीय सचिव बाजीराव को उम्भा गांव भेजा था.