सोनभद्र: जिले के नगवा विकासखंड में प्रवीण सिंह को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित किया गया है. पिछले वर्ष नवंबर माह में नगवा के ब्लॉक प्रमुख प्रशांत सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसके बाद से लगातार कई महीनों से ब्लॉक प्रमुख का पद खाली था. इसके मद्देनजर प्रशासन की तरफ से नए ब्लॉक प्रमुख के निर्वाचन के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें प्रवीण सिंह को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख चुना गया. आज जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने प्रवीण सिंह को प्रमाण पत्र दिया.
ब्लॉक प्रमुख के निधन के बाद खाली हुई थी सीट
पिछले कई महीनों से विकासखंड नगवा में विकास कार्य बाधित चल रहा था. दरअसल नगवा के ब्लॉक प्रमुख रहे प्रशांत सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. झारखंड में हो रहे चुनाव के दौरान जब वह मत पेटी जमाकर वापस लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में प्रशांत सिंह के साथ चार अन्य लोगों की मौत हो गई थी. वहीं प्रशांत सिंह की मौत की वजह से नगवा के ब्लॉक प्रमुख का पद खाली चल रहा था, जिसके बाद प्रशासन ने इसपर चुनाव कराया. इसके बाद उनके छोटे भाई प्रवीण सिंह को निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित किया गया.
प्रमाण पत्र पाने के बाद प्रवीण सिंह ने कहा कि सबसे पहले अपने भाई के द्वारा शुरू किए गए अधूरे कार्यों को मैं पूरा करूंगा. उसके बाद जो भी बजट आएगा, उसको क्षेत्र में खर्च किया जाएगा. बहुत पिछड़ा हुआ ब्लॉक है, वहां पर क्षेत्र में अधिक से अधिक विकास कार्य हमें करना है. केंद्र से लेकर राज्य में अपनी सरकार है, चारों तरफ विकास हो रहा है.
इसे पढ़ें कड़ी सुरक्षा के बीच केंद्रों पर शुरू हुई बोर्ड परीक्षाएं, नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम
नगवा के ब्लॉक प्रमुख की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. जिसकी वजह से पद रिक्त चल रहा था. इस पर उपचुनाव का नोटिफिकेशन जारी हुआ था, जिसमें एक ही उम्मीदवार थे, इसलिए इनको निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख घोषित किया गया है. आज उनको प्रमाण पत्र दिया गया है.
एस. राजलिंगम, जिलाधिकारी