सोनभद्र: चोपन थाना क्षेत्र के बभनमरी जंगल में पुलिस ने संदिग्ध महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. महिला की निशानदेही पर पुलिस ने जंगल में छुपाकर रखे गए एक अवैध असलहे और नौ कारतूस को बरामद किया है. बताया जा रहा है कि महिला के संबंध मनोज चेरो से है, जो कि नक्सली गतिविधियों में शामिल बताया जा रहा है.
दरअसल चोपन थाना क्षेत्र के हरियरी गांव में बीते शुक्रवार रात मारपीट की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. तभी झारखंड के गढ़वा का रहने वाला मनोज चेरो, जो कि वहां का भगोड़ा है और नक्सली गतिविधियों में भी शामिल रहा है. उसके थाना क्षेत्र में होने की पुलिस को जानकारी मिली. पता चला कि वह कई सालों से चोपन थाना क्षेत्र के हरियरी गांव में ही चोरी छुपे रह रहा था.
वहीं पुलिस के भनक लगने की खबर जैसे ही मनोज को पता चली तो वह वहां फरार हो गया. हालांकि पुलिस लगातार आसपास के जंगलों में काबिंग कर जानकारी जुटाने में लगी रही. इसी बीच पुलिस को पता चला कि बगल के गांव की रहने वाली महिला, जिसका मनोज से मिलना-जुलना था और मनोज उसके पास आया करता था. इस पर पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.
महिला की निशानदेही पर पुलिस ने बभनमरी के जंगल से एक अवैध असलहा और 9 कारतूस बरामद किया है. अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि महिला नक्सली गतिविधियों में शामिल है कि नहीं इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है. इसकी जांच का रही है. महिला पर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.