ETV Bharat / state

सोनभद्र: चौकी इंचार्ज ने की दुकानदार की पिटाई, एसपी ने किया लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में चौकी इंचार्ज के ऊपर दुकानदार के साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगा है. दुकानदार के पास दुकान खोलने का पास होने के बावजूद चौकी इंचार्ज ने दुकानदार और उसके बेटे की जमकर पिटाई कर डाली.

आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक
आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 7:37 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में एक दुकानदार की चौकी इंचार्ज ने पिटाई कर दी. दुकानदार ने डिलीवरी के लिए संबंधित अधिकारी से दुकान खोलने और डिलीवरी के लिए पास बनवा रखा था. दुकानदार ने चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाया कि दुकान जबरन बंद करा दी गई. वहीं पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया.

पास होने के बावजूद चौकी इंचार्ज ने की पिटाई
दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान गुरमा चौकी के नजदीक है. मंगलवार को वह दुकान खोले हुआ था. चौकी इंचार्ज आए और दुकानदार से पूछने लगे कि तुम्हारी दुकान कैसे खुली हुई है. दुकानदार ने बताया कि एसडीएम से परमिशन लेकर उन्होंने दुकान खोली है. चौकी इंचार्ज ने दुकानदार को अपशब्द बोलते हुए कहा कि तुम हमारे सिस्टम से चलोगे कि अपने मन से चलोगे.

बेटे को मारकर किया अधमरा
दुकानदार ने चौकी इंचार्ज से कहा कि वह इस मामले में एसडीएम से बात करेंगे. चौकी इंचार्ज यह बात सुनकर दुकानदार और उसके बेटे को मारने लगे. दुकानदार का बेटा अपना बचाव करते-करते एक घर में घुस गया. चौकी इंचार्ज ने उसके बेटे को मारते-मारते बेहोश कर दिया.

थाने में बंद रहा दुकानदार
वहीं चौकी इंचार्ज ने दुकानदार को मारते हुए थाने में बंद कर दिया. दुकानदार के बेटे की हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह प्रकरण हमारे संज्ञान में आया था, जिसमें गुरमा चौकी इंचार्ज के ऊपर दुकानदार से अभद्रता करने के आरोप लगे थे. इसमें प्रथम दृष्टया आरोपों को देखते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस प्रकरण की पूरी जांच सीओ सिटी को दी गई है. उनकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक

सोनभद्र: जिले में एक दुकानदार की चौकी इंचार्ज ने पिटाई कर दी. दुकानदार ने डिलीवरी के लिए संबंधित अधिकारी से दुकान खोलने और डिलीवरी के लिए पास बनवा रखा था. दुकानदार ने चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाया कि दुकान जबरन बंद करा दी गई. वहीं पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेकर चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया.

पास होने के बावजूद चौकी इंचार्ज ने की पिटाई
दुकानदार ने बताया कि उसकी दुकान गुरमा चौकी के नजदीक है. मंगलवार को वह दुकान खोले हुआ था. चौकी इंचार्ज आए और दुकानदार से पूछने लगे कि तुम्हारी दुकान कैसे खुली हुई है. दुकानदार ने बताया कि एसडीएम से परमिशन लेकर उन्होंने दुकान खोली है. चौकी इंचार्ज ने दुकानदार को अपशब्द बोलते हुए कहा कि तुम हमारे सिस्टम से चलोगे कि अपने मन से चलोगे.

बेटे को मारकर किया अधमरा
दुकानदार ने चौकी इंचार्ज से कहा कि वह इस मामले में एसडीएम से बात करेंगे. चौकी इंचार्ज यह बात सुनकर दुकानदार और उसके बेटे को मारने लगे. दुकानदार का बेटा अपना बचाव करते-करते एक घर में घुस गया. चौकी इंचार्ज ने उसके बेटे को मारते-मारते बेहोश कर दिया.

थाने में बंद रहा दुकानदार
वहीं चौकी इंचार्ज ने दुकानदार को मारते हुए थाने में बंद कर दिया. दुकानदार के बेटे की हालत नाजुक होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह प्रकरण हमारे संज्ञान में आया था, जिसमें गुरमा चौकी इंचार्ज के ऊपर दुकानदार से अभद्रता करने के आरोप लगे थे. इसमें प्रथम दृष्टया आरोपों को देखते हुए चौकी इंचार्ज को लाइन हाजिर कर दिया गया है. इस प्रकरण की पूरी जांच सीओ सिटी को दी गई है. उनकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.