सोनभद्र: पिपरी थाना क्षेत्र के रेणुकूट नगर में एक महिला अपने परिवार सहित रेणुकूट चौराहे पर पुलिस चौकी के सामने धरने पर बैठ गई और न्याय की गुहार लगाने लगी. महिला का आरोप था कि उसके सगे भाई ने उसके आवास पर जबरन कब्जा कर लिया है.
वहीं दूसरे पक्ष का कहना था कि महिला का आरोप गलत है, वह मकान उन्हीं का है. काफी देर से धरने पर बैठी महिला को पुलिस ने देर शाम बलपूर्वक हटा दिया और इस मामले में दोनों पक्षों का चालान कर दिया.
रेणुकूट बर्फ फैक्ट्री के पास रहने वाली महिला किरण सोनी अपने बेटे-बहू और अपने बच्चों के साथ धरने पर बैठ गई. रेणुकूट पुलिस चौकी के सामने चौराहे पर धरने पर बैठने से हंगामा खड़ा हो गया. महिला का आरोप था कि उसके आवास पर उसके भाई ने जबरन कब्जा कर लिया है. उसका कहना था कि कई वर्षों से मैं प्रशासन से अपना घर खाली कराने की मांग कर रही हूं, लेकिन पुलिस प्रशासन इस मामले की सुनवाई नहीं कर रहा है. इस मामले में दूसरे पक्ष कहना है कि महिला आए दिन उसके घर पर आकर मारपीट करती है. दूसरे पक्ष ने बताया कि घर के कागजात उनके पास हैं.
सीओ विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि दोनों पक्षों का आपसी विवाद है. इसको लेकर महिला धरने पर बैठी है. महिला काफी देर तक रेणुकूट चौराहे पर धरने पर बैठी रही. पुलिस ने महिला को बलपूर्वक धरने से हटा दिया. इस मामले में दोनों पक्षों का चालान कर दिया गया है.