सोनभद्र: अयोध्या भूमि विवाद के आने वाले सुप्रीम कोर्ट के बहुप्रतीक्षित फैसले को लेकर पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जहां शासन स्तर से अनेक अभियान चलाया जा रहे हैं. वही जनपद में भी पुलिस ने विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला. इसके साथ ही दंगा नियंत्रण मॉकड्रिल भी किया गया.
अयोध्या फैसले को लेकर फ्लैगमार्च
अयोध्या मामले की आने वाले फैसले के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरा अलर्ट हो गया है. प्रदेश भर में लोगों को जागरूक करने के लिए जहां अनेक प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं. प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित संवेदनशील जनपद सोनभद्र कई राज्यों की सीमाओं से सटा हुआ है, जिसमें बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का बॉर्डर लगता है.
थानों में पुलिस बल को दी गई ट्रेनिंग
जनपद में पूर्व में नक्सली गतिविधियां भी होती रही हैं, जिसके मद्देनजर जनपद के विभिन्न स्थानों पैरामिलिट्री फोर्स पुलिस बल के साथ लगातार जिला प्रशासन फ्लैग मार्च कर रहा है और असामाजिक तत्वों पर नजर रख रहा है. पुलिस की तैयारी है कि फैसला आने के बाद जनपद में किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियां न होने पाएं. इसके साथ ही को लेकर मगंलवार को पुलिस लाइन परिसर में भारी पुलिस बल के साथ दंगा नियंत्रण की मॉकड्रिल की गई. विभिन्न थानों में विशेष परिस्थितियों में हथियारों को चलाने के विषय में ट्रेनिंग भी दी गई.
पुलिस बल को ट्रेनिंग तो दी ही गई होती है. यहां सभी जवान ट्रेंड हैं. ये मॉकड्रिल अयोध्या के आने वाले फैसले के मद्देनजर की जा रही है. हमारी कोशिश होगी आपसी सौहार्द और भाईचारा जनपद में बना रहे.
-ओपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक