सोनभद्र: जनपद से सटी बिहार की सीमा में नक्सली गतिविधियों की भनक लगने पर सोनभद्र पुलिस ने बिहार बॉर्डर से सटे इलाकों में कॉम्बिंग तेज कर दी है. दरअसल, सोमवार को बिहार के रोहतास जनपद के यदुनाथपुर थाना क्षेत्र में बिहार पुलिस और वहां की फोर्स कॉम्बिंग कर रही थी. इस दौरान एक पुल के नीचे माइंस लगी हुई पाई गई थी. इसके बाद तत्काल पुलिस फोर्स ने माइंस को निष्क्रिय किया. वहीं सोनभद्र बॉर्डर से सटे बिहार के रोहतास जनपद में पुल के नीचे से माइंस मिलने की सूचना पर सोनभद्र एसपी ने सीआरपीएफ पीएसी एवं पुलिस फोर्स के साथ बिहार बॉर्डर से सटे जंगलों में सघन कॉम्बिंग की. इस दौरान पुलिस जवानों को बम को निष्क्रिय करने के विषय में भी जानकारी दी गई.
उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर स्थित जनपद सोनभद्र की सीमाएं चार राज्यों बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश से सटी हुई हैं. सोमवार को बिहार प्रांत के रोहतास जनपद के यदुनाथ पुर थाना इलाके के अंतर्गत कॉम्बिंग के दौरान वहां की फोर्स ने पुल के नीचे लैंडमाइंस पाई थी, जिसको तत्काल निष्क्रिय कर दिया गया था. इसकी सूचना सोनभद्र पुलिस को लगी तो मंगलवार को सुबह से ही पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सीआरपीएफ, पीएसी और पुलिस फोर्स के साथ कॉम्बिंग की गई.
इसे भी पढ़ें-सोनभद्र: फौजी ने पुलिस पर लगाया परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप, वायरल हुआ वीडियो
दरअसल, सोनभद्र नक्सल प्रभावित जनपद में शामिल हैं. यहां पर कुछ वर्ष पूर्व नक्सली गतिविधियां तेज हुआ करती थी, जो कि कई वर्षों से बिल्कुल बंद है. किसी भी प्रकार की नक्सली गतिविधियां न होने पाए, जिसके मद्देनजर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बिहार प्रांत से सटे सभी थाना क्षेत्रों एवं जंगलों में सघन कॉम्बिंग की.
एसपी ने बताया कि जनपद से सटे बिहार के थाना यदुनाथपुर के पास बिहार की कॉम्बिंग पार्टी गई थी, जहां कि एक पुलिया के नीचे लैंडमाइन पाई गई. इसको वहां की फ़ोर्स ने तत्काल निष्क्रिय कर दिया. इस संबंध में आज हम विशेष ध्यान दे रहे हैं. कॉम्बिंग करने वाले जवानों को बता दिया गया है कि जो मैनमेड रास्ते हैं वहां पर न चला जाए. उसके अलावा थाना कोन और थाना मांची क्षेत्र में कॉम्बिंग और सघन कर दी है, ताकि किसी प्रकार की नक्सल गतिविधियां हमारे एरिया में न होने पाएं. जो सिपाही और जवान कॉम्बिंग में लगे हुए हैं उनको ट्रेनिंग दी जा रही है कि उसको कैसे पहचानना और निष्क्रिय किया जाना है.