सोनभद्रः उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 2 सितंबर को सोनभ्रद के दौरे पर थे. इस दौरान डिप्टी सीएम की एक फोटो शुक्रवार को चर्चा का विषय बनी रही. जिसे विरोधी दलों ने शेयर करते हुए बीजेपी सरकार पर खूब निशाना साधा. दरअसल, इस फोटो में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हिस्ट्रीशीटर सत्यांश मिश्रा के साथ नजर आ रहे हैं, जिस पर अनपरा थाने में 4 मुकदमे दर्ज हैं.
जानकारी के अनुसार, सोनभद्र दौरे पर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राबर्ट्सगंज स्थित सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. इस दौरान हिस्ट्रीशीटर सत्यांश मिश्रा ने भी डिप्टी सीएम से मुलाकात की. अनपरा थानाध्यक्ष ने हिस्ट्रीशीटर सत्यांश मिश्रा पर मारपीट, बलवा समेत 4 मुकदमे दर्ज होने की पुष्टि की. वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के हिस्ट्रीशीटर की तस्वीर वायरल होने के बाद पार्टी के पदाधिकारियों ने इस पर चुप्पी साध ली.
पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, डिप्टी सीएम सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर रहे थे. इसी दौरान सत्यांश मिश्रा ने भी उनसे मुलाकात की. लेकिन, यह मुलाकात किसने और किस रूप में करवाई. इस पर बीजेपी नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः युवक ने नायक फिल्म की तरह मांगी एक दिन के लिए CM की कुर्सी