सोनभद्र : जिले की एकमात्र नगर पालिका परिषद सोनभद्र में स्वच्छता अभियान का कितना पालन किया जा रहा है. इसकी पोल विकास नगर के वाशिंदों के प्रदर्शन से ही उजागर हो जाता है. विकास नगर के लोगों ने काशीराम शहरी आवास कॉलोनी के सीवर का पानी तालाब में बहाया जा रहा है, जिसकी वजह से बढ़ती गर्मी में बदबू आने से इलाकाईयों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
नगर पालिका के खिलाफ किया प्रदर्शन
आज क्षेत्रीय लोगों ने तालाब के सामने नगर पालिका परिषद के खिलाफ प्रदर्शन किया और तालाब की सफाई की मांग की. नगरपालिका के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि काशीराम शहरी आवास कॉलोनी का गंदा पानी एक तालाब में बहाया जा रहा है, इसकी शिकायत जिलाधिकारी और नगर पालिका ईओ से किया गया, लेकिन अभी तक कॉलोनी का पानी तालाब में आना बंद नहीं किया गया. जिससे विवश होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है.
नगर पालिका अधिकारी ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा
वही इस पूरे मामले पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने बताया की हमारे निकाय क्षेत्र में जो भी तालाब हैं, उसमें नगर पालिका का प्रयास रहता है कि कोई भी गंदा पानी न गिरे. जिस तालाब की बात की जा रही है वह छोटा गड्ढा भर होगा. जब काशी राम आवास बना था, उस समय यह प्रयास किया गया था कि जल निकासी किसी नाले या तालाब में न हो. अगर ऐसी कोई बात है तो मौके पर जाकर स्वयं जांच कर उचित कार्यवाही करूंगा.