सोनभद्र: जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र के जाताजुआ गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही महिला को अस्पताल में भर्ती कराया है.
ग्राम प्रधान महेंद्र यादव ने बताया कि विकास खंड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत जाताजुआ में शनिवार की दोपहर के बाद तेज चमक गरज के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई. इस दौरान श्रवण कुमार अपने मक्का के खेत में घास निकाल रहा था. तभी दोपहर के बाद तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने लगी. मृतक श्रवण कुमार अपने घर की ओर भागते हुए आ ही रहा था कि रास्ते में ही आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
वहीं दूसरी घटना में जाताजुआ गांव में ही एक घर पर आकाशीय बिजली गिरने से अनिता देवी झुलस गई. परिजनों ने आनन-फानन में झुलसी महिला को डायल 108 एंबुलेंस सेवा से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेजा, जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना पर विंढमगंज थाने की पुलिस ने पंचनामा कर शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.